स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- जिन्ना का नाम लेकर हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं, रात बारह बजे भी सफर करने में कोई डर नहीं लगता है। भाजपा में कानून का राज है। सपा शासन में गुंडे सरकार चलाते थे। उन्होंने कहा कि हाथ के पंजे, हाथी व साइकिल पर बैठकर मां लक्ष्मी नहीं आती। मां लक्ष्मी सिर्फ कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 1:53 PM IST

बहराइच: मटेरा के रेलवे स्टेशन मैदान में बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहराइच से बेहद लगाव है। यही वजह है कि मेडिकल कालेज के साथ अन्य तमाम योजनाओं को यहां मूर्त रूप दिया गया। हाल ही में सीएम ने वर्चुअल माध्यम से 221 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। 

वही उन्होने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिन्ना का नाम लेकर हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) को लड़ाना चाहते हैं, जबकि मोदी-योगी के शासन में सभी वर्गों के लोग आपस में नहीं, बल्कि गरीबी से लड़ते हैं।

Latest Videos

'पीएम मोदी व योगी ईमानदारी की मिसाल'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं, रात बारह बजे भी सफर करने में कोई डर नहीं लगता है। भाजपा में कानून का राज है। सपा शासन में गुंडे सरकार चलाते थे। उन्होंने कहा कि हाथ के पंजे, हाथी व साइकिल पर बैठकर मां लक्ष्मी नहीं आती। मां लक्ष्मी सिर्फ कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले सैफई के लोग लखनऊ में नौकरी में वसूली के लिए झोला लेकर घूमते थे, लेकिन अब किसी को वसूली का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी व योगी ईमानदारी की मिसाल हैं।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी, सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सुभाष त्रिपाठी, सरोज सोनकर, अनुपमा जायसवाल, जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह, जिला प्रभारी नीरज सिंह, विधानसभा पालक मनीष गुप्त, दीपक सत्या, राजेश निगम, आलोक अग्रवाल, आनंद गोंड, करनवीर सिंह, डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, विकास गोयल, रणविजय सिंह, मंजू गुप्ता, आयुष अग्रवाल, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts