UP Assembly Election: राम की नगरी Ayodhya में आमने-सामने दो बाहुबली प्रत्याशी, फायरिंग, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Published : Feb 18, 2022, 10:33 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 11:24 PM IST
UP Assembly Election: राम की नगरी Ayodhya में आमने-सामने दो बाहुबली प्रत्याशी, फायरिंग, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

सार

गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के बाहुबली प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा के बाहुबली पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी चुनाव मैदान में हैं। 

अयोध्या। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब वर्चस्व की जंग में हिंसात्मक होने की ओर है। रामनगरी अयोध्या में दो बाहुबलियों के समर्थक शुक्रवार को आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से हवाई फायरिंग हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गाड़यों को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र की यह घटना महराजगंज थानाक्षेत्र के नेव कबीरपुर चौराहा की है। यहां से सपा के बाहुबली प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा के बाहुबली पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी चुनाव मैदान में हैं। जनसंपर्क के दौरान दोनों के काफिला का आमना-सामना हो गया। बताया जा रहा है कि वर्चस्व की इस जंग में कई राउंड गोलियां चली। 

दोनों ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

सपा प्रत्यासी अभय सिंह का आरोप है कि जनसम्पर्क के दौरान उनके काफिले पर सामने से आ रहे काफिले के लोगों द्वारा अवैध रूप से गोलीबारी की गई। इस हमले में सपा प्रत्याशी अभय सिंह बाल-बाल बच गए।

जबकि बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के पक्ष के विकास सिंह का आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ नेवकबीरपुर चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए चार पांच गाड़ियों के साथ प्रचार कर रहे थे।। उसी समय सपा के लोग आकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। विरोध पर कई राउंड हुई फायरिंग किया। बीजेपी पक्ष कह रहा कि इस फायरिंग में विकास सिंह बाल बाल बचे परंतु भाजपा की प्रचार कर रही आधा दर्जन गाडियां बुरी तरीके से तोड़ फोड़ दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फायरिंग समाजवादी के प्रत्याशी स्वयं अभय सिंह कर रहे थे। इस घटना को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता में काफी रोष है। सभी कार्यकर्ता भरी संख्या में थाना में इकट्ठा होकर महाराजगंज थाने पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए अपने ऊपर बार-बार हमला करने वाले  लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।

यह भी पढ़ें:

Russia कभी कर सकता है हमला, USA जापान-जर्मनी समेत एक दर्जन देशों ने Ukraine से निकालने शुरू किए अपने नागरिक

Ukraine संकट पर UNSC की मीटिंग में भारत ने दिया शांति का संदेश, युद्ध उन्माद के लिए रूस का पश्चिम पर आरोप

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त