UP Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, बलिया से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को मिला टिकट

 उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं। अमेठी से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी और वाराणसी दक्षिण से रवींद्र जायसवाल को टिकट मिला है। 

स्वाति सिंह के पति को मिला टिकट
बीजेपी ने बलिया नगर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। दयाशंकर सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के पति हैं। पार्टी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है। उन्हें सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला है। इस सीट से पार्टी ने राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है।

Latest Videos

स्वाति सिंह ने दयाशंकर पर लगाया था मारपीट का आरोप
स्वाति सिंह यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आईं थी। इसमें स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रहीं थीं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रहीं थीं। बातचीत में स्वाति अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहीं थीं। 

सरोजनी नगर से स्वाति सिंह के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे। कहा जा रहा है कि स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह की अनबन के चलते पार्टी ने यहां से तीसरे व्यक्ति राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। पार्टी ने स्वाति सिंह को तो टिकट नहीं दिया, लेकिन उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से चुनावी मैदान में उतार दिया है।

इन्हें मिला बीजेपी का टिकट

 

 

ये भी पढ़ें

राजनाथ सिंह ने विपक्षियों को बताया 'विकास विरोधी', कहा- सपा और बसपा से नहीं हो सकती BJP के विकास की तुलना

राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर बोले अजय राय, 'हार के डर से मेरे खिलाफ दर्ज हुई FIR'

मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम का मैच खेलना चाह रहे BJP वाले, Exclusive बातचीत में बोले राकेश टिकैत

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद