UP Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, बलिया से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को मिला टिकट

Published : Feb 06, 2022, 10:57 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 11:20 PM IST
UP Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, बलिया से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को मिला टिकट

सार

 उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं। अमेठी से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी और वाराणसी दक्षिण से रवींद्र जायसवाल को टिकट मिला है। 

स्वाति सिंह के पति को मिला टिकट
बीजेपी ने बलिया नगर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। दयाशंकर सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के पति हैं। पार्टी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है। उन्हें सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला है। इस सीट से पार्टी ने राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है।

स्वाति सिंह ने दयाशंकर पर लगाया था मारपीट का आरोप
स्वाति सिंह यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आईं थी। इसमें स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रहीं थीं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रहीं थीं। बातचीत में स्वाति अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहीं थीं। 

सरोजनी नगर से स्वाति सिंह के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे। कहा जा रहा है कि स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह की अनबन के चलते पार्टी ने यहां से तीसरे व्यक्ति राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। पार्टी ने स्वाति सिंह को तो टिकट नहीं दिया, लेकिन उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से चुनावी मैदान में उतार दिया है।

इन्हें मिला बीजेपी का टिकट

 

 

ये भी पढ़ें

राजनाथ सिंह ने विपक्षियों को बताया 'विकास विरोधी', कहा- सपा और बसपा से नहीं हो सकती BJP के विकास की तुलना

राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर बोले अजय राय, 'हार के डर से मेरे खिलाफ दर्ज हुई FIR'

मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम का मैच खेलना चाह रहे BJP वाले, Exclusive बातचीत में बोले राकेश टिकैत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Moradabad Honor Killing : 3 भाइयों ने बहन को काटकर दफना दिया, रात का दृश्य देख कातिल बने भाई
UP को गारमेंट निर्यात हब बनाने की तैयारी, महिलाओं के रोजगार और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा