UP Chunav 2022:पहले चरण का मतदान कर दिव्यागों और बुजुर्गों ने दिया संदेश, कहा- हर एक वोट जरूरी

 मतदान को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा , महिलाओं सहित बुजुर्गों और दिव्यांगो में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । लोकतंत्र के इस पर्व में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लोग मतदान करने बूथ पर पहुंच रहें है।

आगरा : यूपी विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरु हो गया ।  मतदान को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा , महिलाओं सहित बुजुर्गों और दिव्यांगो में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । लोकतंत्र के इस पर्व में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लोग मतदान करने बूथ पर पहुंच रहें है।ऐसे में यह दूसरे मतदाताओं को संदेश दे रहें हैं कि जो लोग अभी तक घरों में हैं वे भी बाहर आयें। मतदान करें ,अपने शहर और देश के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभायें।

आगरा के एत्मादपुर में जनता इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर गुरुवार की सुबह कड़ाके की सर्दी में दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया। 

Latest Videos

फतेहपुर सीकरी में दिव्यांग युवती आमना ने मतदान किया। वह अपने परिजन के साथ पहुंची।

आगरा के नगला अजीता स्थित महादेवी इंटर कॉलेज में 95 वर्ष के हेतराम ने मतदान किया। वह चल नहीं सकते। इसलिए परिजन उनको गोद में लेकर यहां मतदान कराने पहुंचे। 

आगरा के बलकेश्वर निवासी 70 साल पदमा देवी व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। उन्होंने सीएफ एंड्रयूज स्कूल बल्केश्वर में मतदान किया। 

एत्मादपुर के रहन कला गांव में 95 साल की त्रिवेणी देवी भी वोट डालने के लिए पहुंची। इनके परिजन इनको गोद में लेकर के मतदान स्थल पर पहुंचे।  

आगरा के छावनी विधानसभा में परिषदीय विद्यालय में स्थित बूथ पर दिव्यांग नेकराम ने मतदान किया। इनका एक पैर नहीं है । 

आगरा के एत्मादपुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग देवेंद्र वोट ने मतदान किया। 


पहले चरण में इन सीटों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar