UP Election: उन्नाव में मंच पर PM Modi ने जिलाध्यक्ष के छुए पैर, वजह थी कुछ खास, सुर्खियां बटोर रहा Video

Published : Feb 20, 2022, 10:18 PM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 10:27 PM IST
UP Election: उन्नाव में मंच पर PM Modi ने जिलाध्यक्ष के छुए पैर, वजह थी कुछ खास, सुर्खियां बटोर रहा Video

सार

उन्नाव में बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने चुनावी रैली को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए। नरेंद्र मोदी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद मोदी ने अवधेश के पैर छुए।

उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर एक ऐसी घटना हुई जो अमूमन देखने को नहीं मिलती। नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष के पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरवा विधानसभा के चंदन खेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मौजूद थे। स्वागत सम्मान के दौरान अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छुए। अवधेश जैसे ही झुके पीएम ने उनका एक हाथ पकड़ लिया। वह खड़े हुए तो प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में उन्हें फिर कभी ऐसा नहीं करने के लिए चेताया। इसके बाद पीएम ने दोनों हाथों से अवधेश के पैर छुए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि जिनके रोम-रोम में प्रभु श्रीराम का वास हो ऐसे हमारे नरेंद्र मोदी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया।

 

"

 

पीएम की रैली में उमड़ा जन सैलाब
बता दें कि उन्नाव में पीएम की रैली में जन सैलाब उमड़ा था। छतों पर बच्चे, बूढ़े और महिलाएं, सभी उम्र के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए बेताब दिखे। मोदी हेलिकॉप्टर से नीचे उतरे तो लोगों की भीड़ देख हेलिपैड पर आए और काफी दूर तक चलकर सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दो चरणों में हारने के बाद भी ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) जब भी सोते हैं तो सत्ता में आने के सपने देखते हैं। 2017 में हारे थे 2022 में हारेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग योगी को वापस लाएंगे।

ये भी पढ़ें

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

यूपी चुनाव: कौशांबी में 23 फरवरी को महारैली करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप