UP Chunav 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान खत्म, अखिलेश समेत कई नेताओं की किस्मत EVM में हुई कैद

Published : Feb 20, 2022, 08:07 PM IST
UP Chunav 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान खत्म, अखिलेश समेत कई नेताओं की किस्मत EVM में हुई कैद

सार

तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में रविवार 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया। शाम पांच बजे तक 57.44 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जिलों में 3 बजे तक 48.81% मतदान हुआ था। 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हो गया था. तब सबसे ज्यादा मतदान एटा में 42.31% तो ललितपुर में 42.10% हुआ था। इससे पहले 11 बजे तक औसतन 21.18 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 9 बजे तक कुल औसतन मतदान 8.15% रहा। 

बीजेपी मंत्री के बेटे पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप
इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की 108 भोगांव विधानसभा में बूथ संख्या 102, 103, 104 आलीपुर पट्टी पर BJP मंत्री का बेटा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पोलिंग डम्प करने का प्रयास कर रहा है। इस बीच उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है. जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए। जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा इतनी सीटें प्राप्त कर रही हैं कि सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों की ज़मानत ज़ब्त हो रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा