योगी के मंत्री रघुराज सिंह बोले- 'हिंदुत्व के एजेंडे में है मथुरा, अगर बलि चढ़ानी पड़े तो चढ़ा देंगे'

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से कल सोशल मीडिया पर मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि को लेकर एक बड़ा बयान आने के बाद योगी सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने भी बयान देते हुए कहा कि  केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा है। अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है। ये हमारे एजेंडे में है। इसमें क्या बुराई है। हमारा हिन्दुत्व का दैवत्य स्थान है। । इसके लिए उन्हें अगर कोई भी बलि चढ़ाने पड़े। उसके लिए बलि चढ़ाने के लिए भी तैयार है हम।


 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव(UP vidhansabha chunav 2022) आने से पहले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा वाले ट्वीट पर एक बार फिर सियासत गर्म हो चुकी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(keshav prashad maurya) की ओर से कल सोशल मीडिया(social media) पर मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि(krishna janambhumi)को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। जिसके बाद योगी सरकार(yogi government) के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह(BJP minister raghuraj singh)ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'हिंदुओं के आराध्य देव हैं भगवान कृष्ण, हिंदुत्व के एजेंडे में है मथुरा, इसके लिए अगर उन्हें कोई भी बलि चढ़ाने पड़े तो चढ़ा देंगे'। इसके साथ ही उन्होने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा है अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है। ये हमारे एजेंडे में है। इसमें क्या बुराई है। 


 योगी के मंत्री रघुराज ने कहा- 'अगर कोई बलि चढ़ानी पड़े, तो बलि चढ़ाने को तैयार हैं हम'
 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर योगी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं के आराध्य देव भगवान कृष्ण हैं, हिंदुत्व के एजेंडे में मथुरा है, इसके लिए अगर उन्हें कोई भी बलि चढ़ाने पड़े तो चढ़ा देंगे।  उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि अयोध्या काशी और मथुरा भाजपा के हिंदुत्व अजेंडे में है बल्कि अब मथुरा ही नहीं उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के अंदर जितने भी देवस्थान और भगवानों पर जो लोग कब्जा किए हुए हैं उन दूसरे पंथ के लोगों से अब जबरिया ले लेंगे। क्योंकि मथुरा में हिंदुओं का देवस्थान है और भगवान कृष्ण हिंदुओं के आराध्य देव हैं। इसके लिए उन्हें अगर कोई भी बलि चढ़ाने पड़े। उसके लिए बलि चढ़ाने के लिए भी तैयार है हम।

Latest Videos

'जो भी हमारे भगवानों के कब्जा किये हैं, दूसरे पंथ ने, उनको हम जबरिया ले लेंगे'
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री ठा. रघुराज सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा है। अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है। ये हमारे एजेंडे में है। इसमें क्या बुराई है। हमारा हिन्दुत्व का दैवत्य स्थान है। कृष्ण भगवान हमारे सबके भगवान थे और वही एक ऐसे भगवान हैं, जिन्होंने हस्तलिखित गीता बनाई है। तो इसलिए आधारित देश चलता है, प्रदेश चलता है और विश्व चल रहा है। इसलिए मथुरा की बारी कोई अतिश्योक्ति थोड़ी है, बिल्कुल सही कहा है। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में जो भी हमारे देवैय स्थान जो भी हमारे भगवानों के कब्जा किये हैं, दूसरे पंथ ने, उनको हम जबरिया ले लेंगे। मथुरा में हिन्दुत्व का दैवैय स्थान है। हिन्दुओं के आराध्य देव हैं भगवान कृष्ण। इसलिए कोई बलि चढ़ानी पडे, हम बलि चढ़ाने को तैयार रहते हैं। यहां तो हिन्दुस्तान में कनवर्टेड मुसलमान है। यहां असली मुसलमान कोई है ही नहीं। असली मुसलमान है अरब में। तो ये तो हम में से ही है हमारे ही भाई हैं, ये सब मानेंगे। ये सब कार सेवा करेंगे हमारे साथ।

वहीं, उन्होंने मदरसे के बयान पर कहा कि सनातन धर्म ही धर्म है, विश्व में कोई और धर्म है ही नहीं, बाकी सब पंथ हैं। अब उनको जानकारी नहीं है, तो नो नॉलेज विद् आउट कॉलेज वाले लोग हैं, तो मैं कहां तक पढ़ाउंगा उन्हें। उन्हें अपनी राजनीति करनी है उन्हें अपना वोट बैंक मुस्लिम मानना है, तो मानते रहें। हम तो हिन्दुत्व की भावना से काम करने वाले लोग हैं और हमने तो हमेशा कहा भी है कि जो हिन्दुत्व की बात करेगा, वही देश में राज करेगा।

 

UP Election 2022 से पहले केशव मौर्य के 'मथुरा की तैयारी है' ट्वीट से चढ़ा राजनीत‍िक पारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara