एटा में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत 6 लोग झुलसे

एटा के सकीट थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक परिवार के छह सदस्य गैस सिलिंडर में आग लगने से झुलस गए। गांव उदयपुर निवासी शेर सिंह के घर में रविवार रात खाना बनाया जा रहा था। उसकी पत्नी इंद्रवती खाना बना रही थी, जबकि बच्चे पास ही बैठे थे। इस दौरान किसी तरह गैस सिलिंडर में आग लग गई। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के उदयपुर गांव में रविवार देर रात एक परिवार के छह लोग गैस सिलेंडर फटने से झुलस गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब घर में खाना बन रहा था। गैस सिलेंडर लीकेज होने की वचह से उसमें आग लग गई। सभी पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। 

परिवार के छह सदस्य झुलसे 
रविवार देर रात घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई, इससे आसपास बैठे एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए। इनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। मोहल्ले वालों के सहयोग से बमुश्किल सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सका। इस बीच मकान में रखी एक बाइक और अन्य सामान भी जल गए। आग से शेर सिंह का दो वर्षीय पुत्र सुधांशु, छह वर्षीय दीपक और इंद्रवती सहित सत्यशरण, विमलेश निवासी राजलपुर कुरावली मैनपुरी झुलस गए हैं। इनमें बच्चों की हालत गंभीर है। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आग में शेर सिंह की बाइक भी जल गई। 

Latest Videos

मितौलिया गांव में भी हुआ ऐसा ही हादसा
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मितौलिया गांव में स्थित पेट्रोल पम्प पर चाय बनाते समय गैस का सिलेंडर अचानक फट गया। आग लगते ही तेज धमाके के साथ 5 किलोग्राम का सिलेंडर फटा, जिससे तेज धमाका हुआ और इससे कमरे की दीवार गिर गई। इस बीच चाय बना रहा पेट्रोल पंप का सेल्समैन पुष्पेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में अलीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर में रेफर किया गया है।

धमाके में गिरी घर की दीवार
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के मितौलिया गांव का है। जहां लीकेज के कारण सिलेंडर फटते ही तेज धमाके के साथ आग लग गयी थी। पेट्रोल पंप होने के कारण सीज फायर आग बुझाने वाले सिलेंडर से तुरंत आग पर काबू पाया गया। यदि जरा भी आग फैलती तो पेट्रोल पंप में आग लग सकती थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस पास के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस बीच कुछ लोगों ने अग्नि शमन विभाग को भी सूचना दे दी। परंतु फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था।

BJP की जीत का जश्न मनाते हुए कार्यकर्ता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News