
देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव से पहले मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार में तेजी नहीं आ पा रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वर्चुअल रैली तक रद्द करनी पड़ी। ये रैली आज होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से पार्टी को रद्द करना पड़ा। अब बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि राज्य में पीएम की अभी 4 और वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं। इस संबंध में जल्द ही पूरा प्रोग्राम जारी किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले थे। पीएम का अल्मोड़ा में जनचौपाल को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन, यहां सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था। ऐसे में वर्चुअल रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने रैली को कैंसिल करने का फैसला किया है। पीएम की ये रैली अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरगढ़ समेत कई क्षेत्रों को कवर करने वाली थी। 14 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से 56 स्थानों पर इसका प्रसारण किया जाना था।
पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। कौशिक ने बताया कि पीएम की अन्य वर्चुअल रैलियों में 6 फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, 8 फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस समय उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीती थीं और 47 प्रतिशत वोट पाए थे। जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती और 33.8 प्रतिशत वोट पाए थे। निर्दलीय 2 विधायक बने थे और इन्हें 10 प्रतिशत वोट मिले थे।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं। जबकि नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में शुक्रवार शाम तक तेज बौछारें पड़ सकती हैं। चंपावत और ऊधम सिंह नगर में 4 फरवरी की शाम तक बारिश होने की संभावना है।
Uttarakhand Election 2022: खराब मौसम के कारण रद्द हुई पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली
उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.