उत्तराखंड में अमित शाह का चुनावी प्रचार, भाजपा सरकार की तारीफ, कांग्रेस पर हमला, पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

Published : Jan 28, 2022, 03:42 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 03:45 PM IST
उत्तराखंड में अमित शाह का चुनावी प्रचार, भाजपा सरकार की तारीफ, कांग्रेस पर हमला, पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

सार

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों को फेल बताया जाता है। जबकि भाजपा की सरकारों को 'डबल इंजन' की सरकार कहा जाता है। आने वाले समय में देवभूमि के युवाओं को पलायन न करना पड़े इस प्रकार की सरकार हम उत्तराखंड को देंगे। 

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के चुनावी प्रचार में उतरे केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी (BJP) के चाणक्य अमित शाह (Amit Shah) ने रुद्रप्रयाग (Rudra prayag)में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे और बीजेपी को जीत दिलाने की अपील की। इसके बाद शाह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला और बीजेपी सरकार की तारीफ की। 

कांग्रेस की सरकार फेल थी - शाह
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों को फेल सरकार बताया जाता है। जबकि भाजपा की सरकारों को 'डबल इंजन' की सरकार कहा जाता है। आने वाले समय में देवभूमि के युवाओं को पलायन न करना पड़े इस प्रकार की सरकार हम उत्तराखंड को देंगे। हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ विकास ही है। 

शाह की बड़ी बातें

  • पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था, तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे।
  • वर्षों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया, कांग्रेस के दमन को सहा। आज रामपुर तिराहे की घटना को कोई भुला नहीं सकता, उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया।
  • उत्तराखंड में पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा के केंद्र चारधाम हैं, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है। देश का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहां से लोग चारधाम में नहीं आते होंगे। देश में कोई ऐसा छोर भी नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड का जवान तैनात न हो।
  • मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
  • भाजपा की स्थापना से ही देश की सुरक्षा, सैन्य बलों का आधुनिकीकरण, सैनिकों को सुविधा और रिटायर्ड सैनिकों की सुविधाओं में बदलाव करने के लिए भाजपा हमेशा कटिबद्ध रही है। हमारा कोई भी चुनावी घोषणा पत्र निकाल कर देख लीजिए, अनेक ऐसे काम भाजपा ने किए हैं जिससे देश की सेना का सम्मान बढ़ने का काम हुआ है।
  • मोदी जी ने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया। यही बताता है कि भाजपा की प्राथमिकता क्या है। साल 2013-14 में रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपए रह गया था। 2021-22 में रक्षा बजट को बढ़ाकर 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपये करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
  • मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था। किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Chunav 2022 : BJP के नहले पर Congress का दहला, MLA धन सिंह नेगी ने थामा 'हाथ'

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Chunav 2022 : BJP में शामिल होते ही Congress पर बरसे किशोर उपाध्याय, जानिए क्या कहा

उत्तराखंड चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट से ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video