मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार से उत्तराखंड का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है। वे रविवार को लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फत्र्याल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
देहरादून : उत्तराखंड का चुनावी रण जीतने बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंकी दी है। पार्टी के दिग्गज लगातार यहां डेरा जमाए हुए हैं और एक-एक सीट को साधने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को वोट मांगेंगे।
जेपी नड्डा मांगेंगे वोट
अपने दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की अलग-अलग सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे। रविवार को नड्डा रामलीला ग्राउंड उत्तरकाशी में सुबह 11 बजे से गंगोत्री प्रत्याशी सुरेश चौहान को समर्थन में सभा करेंगे। दोपहर सवा बारह बजे वे सहसपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर दो बजे से पार्टी प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के पक्ष में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। पौने तीन बजे वे डोईवाला में के लिए चापर से जाएंगे और 3:30 बजे डोईवाला में पार्टी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के समर्थन में जनसभा करेंगें। रात में नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में पार्टी संगठन की बैठक में शामिल होंगे।
सोमवार को जनसभा
नड्डा सोमवार को जीटीसी हेलीपेड से बागेश्वर जाएंगे। सुबह 11 बजे पहले वे श्री बाबा बागनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद प्रत्याशी चंदन राम दास के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पिथौरागढ़ में दोपहर सवा दो बजे पार्टी प्रत्याशी चंद्रा पंत के समर्थन में सभा करने के बाद देहरादून के लिए रवाना होंगे। चार बजे कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सविता कपूर के समर्थन में जनसभा करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इसे भी पढ़ें-गोवा चुनाव: अमित शाह बोले- हमारे लिए ये गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए सिर्फ गांधी परिवार का वेकेशन सेंटर
शिवराज करेंगे प्रचार
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार से उत्तराखंड का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है। वे अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को उत्तराखंड के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फत्र्याल के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। दोपहर में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे त्रिलोक सिंह चीमा के लिए वोट मांगेंगे। शाम को वे बाजपुर पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
सात फरवरी को चुनावी सभा
सात फरवरी को भी सीएम शिवराज उत्तराखंड में रहेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 10 और 11 फरवरी को भी उत्तराखंड आएंगे। बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
14 फरवरी को मतदान
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस बार 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 81 लाख से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: खराब मौसम के कारण रद्द हुई पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली