उत्तराखंड चुनाव : नाम वापसी का आखिरी दिन आज, शाम तक फाइनल हो जाएगा मैदान में कितने प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, प्रदेशभर में आए 750 नामांकनों में से 23 रद्द कर दिए गए हैं। इनमें टिहरी में एक, देहरादून तीन, हरिद्वार में चार, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में एक, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक और ऊधमसिंह नगर में चार नामांकन शामिल हैं।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में सोमवार यानी आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 727 नामांकन वैध पाए गए हैं। विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 750 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि 70 विधानसभा सीटों पर कितने उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। राज्‍य में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी सीटों के लिए मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

23 नामांकन रद्द
निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर में आए 750 नामांकनों में से 23 रद्द कर दिए गए हैं। इनमें टिहरी में एक, देहरादून (Dehradun) में तीन, हरिद्वार (Haridwar) में चार, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में एक, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक और ऊधमसिंह नगर में चार नामांकन शामिल हैं। 727 नामांकन वैध पाए गए हैं। 

Latest Videos

सोमवार को फाइनल होंगे प्रत्याशी
आज नामांकन वापसी के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि इस बार उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें 573 पुरुष, 62 महिलाएं और दो थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल थे। प्रति विधानसभा औसतन नौ प्रत्याशी पिछले चुनाव में मैदान में उतरे थे, लेकिन इस बार के आंकड़ों के हिसाब से प्रति विधानसभा यह औसत बढ़ने का अनुमान है।

एक फरवरी से तेज होगा चुनावी प्रचार
एक फरवरी से राज्य में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो जाएगा। सभी पार्टियों के दिग्‍गज मैदान में कूदेंगे। जनता को वर्चुअल संबोधित करने के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर प्रचार करेंगे। संभावता यह भी कि चुनाव आयोग कुछ शर्तों के साथ जनसभाओं के लिए भी अनुमति दे सकता है। कुमाऊं में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आएंगे। इनका कार्यक्रम तय हो चुका है। दो फरवरी को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। वहीं आज राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) घर-घर जाकर लोगों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वर्चुअल रैली की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में BJP का एक फरवरी से मेगा कैंपेन, PM मोदी से लेकर शाह-नड्डा-राजनाथ तक वर्चुअल सभाएं करेंगे

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Chunav 2022 : बीजेपी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, हरीश रावत के सामने इस दिग्गज नेता को टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'