सार

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया है। जोशी ने कहा कि मेगा कैंपेन प्रदेश की 70 विधानसभाओं में चलाया जाएगा। इसके जरिए जनता से जुड़ने के साथ ही मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेगी।

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा ने भी बड़े नेताओं की वर्चुअल रैलियों की तैयारी कर ली है। भाजपा राज्य में एक फरवरी से अपना मेगा चुनाव अभियान शुरू करेगी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि हमने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है। उन्होंने भी सहमति दे दी  है। ऐसे में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल पूरा कार्यक्रम फाइनल होने की उम्मीद है। 

जोशी ने बताया कि राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों में 10-15 स्थानों पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे, ताकि लोग नेताओं का संबोधन सुन सकें। उत्तराखंड में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार करेंगे। एक फरवरी को मेगा कैंपेन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर 500 लोगों की रैलियों को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस का ‘लूट लो’ वाला वीडियो अब तक चल रहा
केंद्रीय मंत्री जोशी ने बताया कि कांग्रेस के ‘चार धाम-चार काम’ पर जनता विश्वास नहीं करेगी, जब उनके (कांग्रेस) हाथ में सत्ता थी तब उन्होंने लोगों को गुमराह किया। 2017 में इनके शब्द थे- लूट लो, मैं आंखें बंद कर लूंगा, वो वीडियो अभी तक चल रहा है, उस वीडियो का खंडन भी नहीं किया है।

भाजपा ने थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया है। जोशी ने कहा कि मेगा कैंपेन प्रदेश की 70 विधानसभाओं में चलाया जाएगा। इसके जरिए जनता से जुड़ने के साथ ही मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज उत्तराखंड के स्वाभिमान की बात कर रही है लेकिन यही लोग उत्तराखंड बनने का विरोध करते थे। दूसरी तरफ स्टिंग ऑपरेशन पर भी प्रह्लाद जोशी ने चुटकी ली और कहा- कांग्रेस ऑल इंडिया कन्फ्यूज्ड पार्टी है।

उत्तराखंड को देश में एक नंबर बनाना है: धामी
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कपकोट, बागेश्वर में प्रचार किया और जागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, अल्मोड़ा में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का नंबर एक राज्य बनाने का हमारा सपना है। 2017 से पहले यहां की सरकार ने कहा था कि हम अपनी आंखें बंद कर लेंगे, आप जो चाहें लूट सकते हैं। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो पीएम मोदी के साथ काम कर सके। धामी ने कहा कि यह चुनाव 'काम बनाम करनामे' पर है। पीएम मोदी ने राज्य के लिए कई विकास कार्य किए हैं। मैं जहां भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि आपने पिछले 5 महीनों में सीएम के रूप में अच्छा काम किया है। मैं कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हर कोई उत्साहित है। सीएम ने कहा कि देवी लक्ष्मी हाथ (कांग्रेस चिह्न), हाथी (बसपा चिह्न), झाड़ू (आप चिह्न) पर नहीं आती हैं। वो सिर्फ कमल (भाजपा चिह्न) पर आती हैं। हम यहां विकास लाएंगे।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस समय उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीती थीं और 47 प्रतिशत वोट पाए थे। जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती और 33.8 प्रतिशत वोट पाए थे। निर्दलीय 2 विधायक बने थे और इन्हें 10 प्रतिशत वोट मिले थे।

तेज हुआ चुनाव प्रचार, जुबानी हमलों से लेकर डोर-टु-डोज कैंपेन तक देखें देश में संडे को कैसा रहा चुनावी माहौल

Uttarakhand Election: अमित शाह ने कहा- लोग नहीं भूले कि अलग राज्य की मांग कर रहे युवाओं पर गोली किसने चलवाई