उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान

Published : Feb 09, 2022, 09:42 AM ISTUpdated : Feb 09, 2022, 09:55 AM IST
उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान

सार

बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। सभी 70 विधानसभा सीटों से हजारों की संख्या में सुझाव भी मिले थे। बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विकास के मुद्दों को लेकर ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है।

देहरादून : उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhnad Chunav 2022) में पूरी ताकत से उतरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इस घोषणा पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। बीजेपी का कहना है कि उनके घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विकास के मुद्दों को लेकर ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस मैनिफेस्टो को लॉन्च करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) समेत उत्तराखंड बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 

मैनिफेस्टो के केंद्र में विकास
बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। सभी 70 विधानसभा सीटों से हजारों की संख्या में सुझाव भी मिले थे। इनका विश्लेषण कर प्रमुख सुझावों को भी दृष्टि पत्र का हिस्सा बनाया गया है। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि दृष्टि पत्र उत्तराखंड की जनता का है। जनता के सुझावों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दृष्टि पत्र में भाजपा ने जो वादे किए थे, वे पूरे किए हैं। अब जो पार्टी कहेगी, उन्हें पूरा करेगी। बीजेपी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विकास इस लोक कल्याण संकल्प पत्र का केंद्र है। घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने समेत कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का घोषणापत्र सबका साथ, सबका विकास की थीम पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में बढ़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड, इस तारीख को CM धामी के लिए मांगेंगे वोट

पीएम का विजन दिखाई दे सकता है

घोषणापत्र में बीजेपी भविष्य के उत्तराखंड के विकास का खाका सामने रखेगी तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विजन का झलक भी देखने को मिल सकता है। पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल और प्रदेश की भाजपा सरकार के पांच साल में डबल इंजन के बूते हासिल उपलब्धियों का बखान कर सकती है। उत्तराखंड के विकास को भी प्राथमिकता से रखेगी।

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: दिग्गजों ने संभाली चुनावी बागडोर, आज नैनीताल में PM मोदी की वर्चुअल रैली,राजनाथ सिंह की जनसभा

कब है मतदान

बता दें कि उत्तराखंड में एक चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है। राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को महज 11 सीटें मिली थीं। त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन चार साल बाद उन्हें हटाकर बीजेपी ने पहले तीरथ सिंह रावत और फिर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया। 

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने समझाया AAP को वोट देने से कैसे होगी 10 लाख की बचत, जानिए क्या कहा

इसे भी पढ़ें- चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?