फेमस एक्ट्रेस को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद वेंटीलेटर पर किया शिफ्ट, हालत नाजुक

Published : Nov 16, 2022, 05:56 PM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 06:36 PM IST
फेमस एक्ट्रेस को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद वेंटीलेटर पर किया शिफ्ट, हालत नाजुक

सार

एंड्रीला बीते काफी दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं। वह इंट्राक्रेनियल हेमरेज की  से पीड़ित थी, शर्मा  लेफ्ट फ्रंटोटेम्पोरोपेरिटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी से गुजर चुकी हैं। बंगाली एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा  को 15 नवंबर को  एक साथ कई बार हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Famous actress Aindrila Sharma shifted to ventilator after multiple cardiac arrests : मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा (Aindrila Sharma) कई कार्डियक अरेस्ट करने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। कोलकाता अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार उन्हें कई बार Cardiopulmonary resuscitation  (सीपीआर) भी  दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। एंड्रीला बीते काफी दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं। वह इंट्राक्रेनियल हेमरेज की  से पीड़ित थी, शर्मा  लेफ्ट फ्रंटोटेम्पोरोपेरिटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी से गुजर चुकी हैं। बंगाली एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा  को 15 नवंबर को  एक साथ कई बार हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था। 


एंड्रीला शर्मा को कई बार दिल का दौरा पड़ा
एंड्रीला शर्मा को 1 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ था । उन्हें इंट्राक्रैनियल ब्लीडिंग का भी सामना करना पड़ रहा था। वहीं लेफ्ट फ्रंटोटेम्पोपोरीटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी से भी एक्ट्रेस को गुजरना पड़ा था। आनंदबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, एक्टर की नई सीटी स्कैन रिपोर्ट में उसके मस्तिष्क में रक्त के थक्के दिखाई दिए हैं, जो उसके हेड की अपोजिट साइड पर  है, जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।

अब ऑपरेशन संभव नहीं

आनंदबाजार.कॉम की नई रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि नए रक्त के थक्के का ऑपरेशन करना संभव नहीं है। हालांकि,  डॉक्टर्स ने उन्हें कम करने के लिए कुछ नई मेडीशन शुरु की हैं। वे यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि शर्मा की बॉडी इस इलाज को लेकर किस तरह रिएक्ट करती हैं। 

फैंस और सेलेब्रिटी ने की स्वस्थ होने की कामना
इससे पहले, 14 नवंबर को, Aindrila के बॉयफ्रेंड, एक्टर सब्यसाची चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस से उनके लिए प्रेयर करने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस एक कठिन लड़ाई लड़ रही हैं। उनके पोस्ट से इशारा मिला था कि एक्ट्रेस की हालत स्थिर नहीं है। एक्टर परमब्रत चटर्जी, जीतू कमल, सुदीप्त चक्रवर्ती, बिदिप्त चक्रवर्ती, अनिंद्य चटर्जी, स्वस्तिका दत्ता और अन्य ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना  की थी। 


ये भी पढ़ें- 
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO
BIGG BOSS 16: साजिद खान को सिगरेट फूंकता देख आगबबूला हुए लोग, बोले- क्या ये बिग बॉस का जमाई है
Joyland : ऑस्कर एंट्री मूवी को बैन करने पर पाक PM का रिव्यू का आदेश, कट्टपंथियों ने बताया इस्लाम के खिलाफ

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह