बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा चर्चा या तो रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की हो रही है या प्रभास स्टारर 'द राजा साब' की या फिर चिरंजीवी की फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' की। लेकिन इस शोर शराबे के बीच एक फिल्म चुपके से आई और 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन गई।
कौन-सी है, वो फिल्म जो 2026 की दूसरी ब्लॉकबस्टर बनी?
हम बात कर रहे हैं तेलुगु फिल्म अनगनगा ओका राजू (Anaganaga Oka Raju) की, जो 14 जनवरी 2026 को रिलीज हुई है और तीन दिन में ही इतनी कमाई कर ली है कि यह ब्लॉकबस्टर बन गई है। यह 2026 में साउथ की पहली और इंडिया की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है।
25
Anaganaga Oka Raju Star Cast
'अनगनगा ओका राजू' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मारी ने किया है। फिल्म में नवीन पॉलिशेट्टी, मीनाक्षी चौधरी, राव रमेश, तारक पोनप्पा, गोपाराजू रमण, चम्मक चन्द्र और मधुसुदन राव जैसे कलाकारों ने काम किया है। नवीन पॉलिशेट्टी और मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।
'अनगनगा ओका राजू' ने रिलीज वाले दिन यानी बुधवार (14 जनवरी) को 6.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अगले ही दिन इस फिल्म की कमाई में 20.33 फीसदी की ग्रोथ हुई और इसने 7.4 करोड़ रुपए कमा डाले। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 6.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कुल मिलाकर तीन दिन में इस फिल्म ने भारत में नेट 20.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
45
20 करोड़ कमाकर भी ब्लॉकबस्टर कैसे हुई 'अनगनगा ओका राजू'?
दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनगनगा ओका राजू' का निर्माण लगभग 8 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो पहले दो दिन में ही यह फिल्म बजट रिकवर कर मुनाफे में पहुंच गई थी। तीसरे दिन की कमाई आने के बाद फिल्म का कुल मुनाफ़ा 12.05 करोड़ रुपए हो गया है। यह लागत के मुकाबले 150 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है। इसे देखते हुए ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है।
2026 की पहली ब्लॉकबस्टर इंडियन फिल्म मराठी सिनेमा से आई। यह फिल्म है 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम'। हेमंत धोमे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 14 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लागत निकालने के बाद इसका प्रॉफिट 10 करोड़ रुपए हुआ, जो बजट का 250 फीसदी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।