- Home
- Entertainment
- Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 1 Collection: आमिर खान या पुलकित सम्राट, पहले दिन कौन किस पर भारी?
Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 1 Collection: आमिर खान या पुलकित सम्राट, पहले दिन कौन किस पर भारी?
शुक्रवार को वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर छोटी-बड़ी कई फ़िल्में रिलीज हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में कॉमेडी फ़िल्में 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' और 'राहू केतु' हैं। इसके अलावा 'वन टू चा चा चा' भी सुर्ख़ियों में है। जानिए पहले दिन किस मूवी ने कितनी कमाई की...

Happy Patel : Khatarnaak Jasoos Day 1 Collection
'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' का निर्माण आमिर खान के बैनर तले हुआ है। वैसे तो इस फिल्म में वीर दास लीड रोल में हैं। लेकिन आमिर खान ने भी अहम् भूमिका निभाई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो वीर दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
Rahu Ketu Day 1 Collection
विपुल विज के निर्देशन में बनी 'राहू केतु' कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं। यह फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में 'हैप्पी पटेल' से पीछे रही है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1 करोड़ रुपए की कमाई की है।
One Two Cha Cha Chaa Day 1 Collection
'वन टू चा चा चा' एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने किया है। फिल्म में नायरा बनर्जी, ललित प्रभाकर, अनंत वी. जोशी, आशुतोष राणा और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 16 लाख रुपए रही है।
Dhurandhar ने इन नई फिल्मों से ज्यादा कमाई की
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' को रिलीज हुए 43 दिन हो चुके हैं। 43वें दिन यानी छठे शुक्रवार को भी इस फिल्म ने नई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा रकम कूटी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म ने 43वें दिन 1.65 करोड़ रुपए की कमाई की। लगभग 225 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 870 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
Happy Patel Vs Rahu Ketu का बजट कितना?
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' का बजट लगभग 25-40 करोड़ रुपए है। वहीं, 'राहू केतु' का निर्माण जी स्टूडियोज और बी लाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है और इसका बजट 20-25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पेलुसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी 'वन टू चा चा चा' की लागत 7-8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।