Bappi Lahiri Death: अपने पीछे इतनी दौलत छोड़ गए बप्‍पी दा, सिंगिंग के अलावा इन 5 जरियों से भी करते थे कमाई

Bappi Lahiri Death: caknowledge.com के अनुसार उनके पास करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 22.57 करोड़ रुपए की दौलत छोड़ गए हैं। उनके पास करीब 3.5 करोड़ रुपए का बंगला है और उनके गैराज में टेस्‍ला कार है।

 

Bappi Lahiri Death: बप्‍पी लाहि‍ड़ी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके सदाबहार गाने सदा हमारे बीच यादों की तरह रहेंगे। वैसे उनकी कमाई हमेशा, उनके बनाए म्‍यूजिक, गानों और आवाज से होती रही है। आज वो हमारे ना हो, लेकिन वो अपनों के लिए काफी दौलत छोड़कर गए हैं। caknowledge.com के अनुसार उनके पास करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 22.57 करोड़ रुपए की दौलत छोड़ गए हैं। उनके पास करीब 3.5 करोड़ रुपए का बंगला है और उनके गैराज में टेस्‍ला कार है। आइए आपको भी बताते हैं कि उनकी कमाई कैसे किस तरह से होती थी और उनके पास कितनी दौलत है।

कितनी है नेटवर्थ
बप्पी की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन अमरीकी डालर होने का अनुमान है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 22.57 करोड़ भारतीय रुपया  है। वह फिल्मों में प्रति गीत 8-10 लाख का भारी शुल्क लेते थे। उन्हें बॉलीवुड उद्योग में सबसे अधिक बैंकेबल सिंगर माना जाता था। इतनी दौलत के साथ बप्पी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे, वह देश के सबसे अधिक करदाताओं में से थे। वह एक घंटे के लंबे शो के लिए 20-25 लाख का भारी शुल्क लेते थे। वह चैरिटी के लिए विभिन्न लिव-इन-कॉन्सर्ट शो भी करते थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Bappi Lahiri Death: जब बप्‍पी लाहिड़ी की आवाज को लेकर उड़ी थी अफवाह, जानिये क्‍या थी सच्‍चाई

3.5 करोड़ का बंगला और गैराज में टेस्‍ला कार
बप्पी लाहिड़ी मुंबई, महाराष्ट्र में एक आलीशान घर में रहते थे। बप्पी लाहिड़ी ने यह लग्ज़री घर वर्ष 2001 में खरीदा था। इस रियल एस्टेट संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 3.5 करोड़ रुपए है। वहीं उन्‍हें लग्‍जरी कारों का भी काफी शौक था। उनके गैराज में कारों का अच्छा कलेक्शन था। बप्पी लाहिरी के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें थी। उनके पास 5 कारें थीं जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं। उनके पास टेस्ला एक्स कार है जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें:- Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

बप्पी लाहिड़ी कैसे करते थे कमाई
किसी भी सेलिब्रिटी की बात करें तो काफी कमाई फैन फॉलोइंग पर निर्भर करती है। बप्पी लाहिरी सिनेमा की दुनिया में सबसे लोकप्रिय गायकों, संगीतकारों में से एक थे। सिंगिंग के अलावा, बप्पी सर एक रियलिटी टीवी शो जज, लाइव परफॉर्मर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक अभिनेता भी थे। जिनसे वो कमाई करते थे।  बप्पी लाहिरी एकमात्र संगीत निर्देशक हैं जिन्हें माइकल जैक्सन ने अपने पहले लाइव शो में आमंत्रित किया था जो वर्ष 1996 में मुंबई में आयोजित किया गया था। बप्पी लाहिरी हर दिन कम से कम 7-8 सोने की चेन पहनते थे और सोने की चेन पहनने का कारण यह था कि उन्हें लगता था कि सोना उनके लिए लकी है।

यह भी पढ़ें:- मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम है दर्ज
उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया है कि वह दुनिया के एकमात्र संगीत निर्देशक थे जिन्होंने 33 फिल्मों के लिए 180 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए जो एक वर्ष (1986) के दौरान रिलीज़ हुए थे। बप्पी दा का प्रसिद्ध गीत "जिमी जिमी आजा आजा" 2008 की हॉलीवुड फिल्म 'यू डोंट मेस विद द ज़ोहान' में प्रदर्शित हुआ था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News