सलमान खान के बाद अब खेसारीलाल यादव से दो-दो हाथ करेंगे आर्य बब्बर, राजाराम में दिखेगा नया अवतार

एंटरटेनमेंट डेस्क । फिल्म रेडी में सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाने वाले आर्य बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म "राजाराम" में विलेन के रोल में दिखेंगे। इसमें लीड एक्टर का किरदार खेसारी लाल यादव ने निभाया है।

Rupesh Sahu | Published : Nov 17, 2023 9:16 AM IST
16

आर्य बब्बर पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं राजाराम में वे भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव से टक्कर लेंगे।

26

पराग पाटिल और आर आर प्रिंस की भोजपुरी फ़िल्म राजाराम की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है। 

36

आर्यन बब्बर ने फिल्म राजाराम को लेकर कहा कि यह बड़े बैनर की फिल्म है। यह मेरे लिए बड़ा मौका है। इसमें बहुत चैलेजिंग रोल है।

46

राकेश रोशन सिंह और पराग पाटिल की तारीफ करते हुए आर्य बब्बर ने कहा कि ये बहुत शानदार टीम है, जिसके साथ काम करने में आनंद आएगा।  

56

फिल्म में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा ने लीड रोल निभाया है। उनके अपोजिट आर्य बब्बर की भूमिका विलेन की होगी।

66

फिल्म “राजाराम” में खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी,संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह, डॉ यादवेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, दीपक सिन्हा, भानु पाण्डेय, निशा तिवारी ने भूमिकाएं निभाई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos