आकांक्षा दुबे ख़ुदकुशी केस: नए CCTV फुटेज में मिस्ट्रीमैन के साथ दिखीं एक्ट्रेस, रात 1:30 बजे पहुंची थीं होटल

Published : Apr 02, 2023, 06:08 PM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 06:24 PM IST
Akanksha Dubey Suicide Case

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो CCTV फुटेज में दिख रहे इस शख्स की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे आकांक्षा और संदीप होटल के कमरे में पहुंचे थे। संदीप लगभग 17 मिनट तक कमरे में ही रुका था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की ख़ुदकुशी मामले में हर दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। अब वाराणसी के उस होटल का एक सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस की लाश मिली थी। वीडियो एक्ट्रेस की मौत से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आकांक्षा दुबे एक अनजान शख्स के साथ होटल में प्रवेश कर रही हैं। इतना ही नहीं, यह शख्स आकांक्षा के साथ उनके कमरे में भी जाता है।

CCTV फुटेज में दिखा यह शख्स

रिपोर्ट्स की मानें तो CCTV फुटेज में नजर आ रहे शख्स की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से आकांक्षा के फैमिली मेंबर्स लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस संदीप सिंह को नहीं पकड़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संदीप और आकांक्षा रात में लगभग 1:30 बजे होटल में एंटर हुए थे।

17 मिनट तक कमरे में रुका था संदीप

बताया जा रहा है कि संदीप ने आकांक्षा के कमरे में जाकर उनके साथ लगभग 17 मिनट बिताए थे। बाद में वह ब्लैक कलर की एसयूवी से वहां से रवाना हो गया। संदीप के जाने के बाद आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। अगले दिन यानी रविवार सुबह जब आकांक्षा काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आईं तो होटल स्टाफ ने एक्ट्रेस के कलीग्स की रिक्वेस्ट पर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो आकांक्षा पंखे से लटकी हुई थीं।

फिल्म की शूटिंग करने गई थीं वाराणसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आकांक्षा वाराणसी अपनी फिल्म 'लायक हूं मैं, नालायक नहीं' की शूटिंग के लिए गई थीं और वे वहां होटल समर्थ रेसीडेंसी में रुकी हुई थीं। आकांक्षा ने मौत से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे बैली डांस करती नजर आ रही थीं। उन्हें खुश देखकर यह सवाल खड़ा हुआ था कि आखिर उनकी ख़ुदकुशी की वजह क्या रही? इस बीच आकांक्षा की मां ने पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगाया है और कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे ख़ुदकुशी कर लेंगी। दरअसल, कथिततौर पर आकांक्षा समर सिंह नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। आकांक्षा की मां ने इसी शख्स को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और उन्होंने समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। यहां तक कि समर के भाई संजय की तलाश भी की जा रही है।

और पढ़ें…

अजय देवगन की बेटी ने सरेआम काजोल संग किया ऐसा बर्ताव कि भड़क गए लोग, देखें VIRAL VIDEO

अंबानी की पार्टी में बीवी की ड्रेस सही करते दिखे शाहिद कपूर, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे मजे

इंडिया के 8 सबसे अमीर कॉमेडियन, लिस्ट में इस नंबर पर हैं कपिल शर्मा

अजय देवगन की 7 सबसे महंगी कारें, एक SUV खरीदने वाले तो वे भारत के पहले शख्स हैं

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री