अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली ऐसी आर्टिस्ट बन गई हैं, जिसने ड्रीम क्रूज पर परफॉरमेंस दी है। वहीं 'कैप्टन टीएमटी' कंपनी की डीलर्स मीट के दौरान ही कंपनी ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर अनाउंस कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में हर दिन नए मुकाम हासिल कर रही हैं। इस बार उन्होंने एक नया कारनामा कर दिखाया है। प्रियंका चोपड़ा और दिलेर मेहंदी के बाद अक्षरा सिंह ऐसी नई सेलेब्रिटी बन गई हैं जिन्होंने सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर अपनी दमदार परफॉरमेंस दी है । भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के डांस ने क्रूज पर मौजूद ऑडियंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया । अक्षरा ने इस मंच पर भोजपुरी और हिंदी सांग्स पर अपनी परफॉरमेंस दी ।
अक्षरा सिंह का करियर
अक्षरा सिंह नित नए मुकाम हासिल कर रहीं हैं। उनके करियर की बातें करें तो वे एक फिल्मी परिवार से आती हैं। अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था । उनके पिता बिपिन इंद्रजीत सिंह एक मशहूर एक्टर हैं। उनकी मां नीलिमा सिंह भी भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं । वहीं अक्षरा इस समय की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं।
अक्षरा ना केवल एक्टर है बल्कि वे एक बेहतरीन प्लबैक सिंगर भी हैं। उनका गाया “जय पागल को दिल से चाहा” जमकर वायरल हुआ था। अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा रही है। हालांकि पवन सिंह ने जब दूसरी शादी की तो दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया।
कथित न्यूड क्लिप हुई वायरल
अक्षरा सिंह की बीते साल कथित तौर पर एकत न्यूड क्लिप भी वायरल हुई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर तल्ख रुख अख्तियार किया था। वहीं झूठी क्लिप वायरल करने वालों को उन्होंने चुनौती भी दी थी।
अक्षरा सिंह ने हासिल की बड़ी अचीवमेंट
अक्षरा सिंह के लेटेस्ट अचीवमेंंट की बात करें तो वे भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली ऐसी आर्टिस्ट बन गई हैं, जिसने ड्रीम क्रूज पर परफॉरमेंस दी है। 'कैप्टन टीएमटी' कंपनी की डीलर्स मीट के दौरान ही कंपनी ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बना लिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज स्टार सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। अब उसी कैप्टन टीएमटी ने अक्षरा सिंह को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टेलेंटिड एक्ट्रेस अक्षरा ने अपनी इस उपलब्धि से बिहार और भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम रोशन किया है।
देखें अक्षरा सिंह की ज़बरदस्त परफॉरमेंस-
अक्षरा सिंह और कंपनी ने एक दूसरे को किया थैंक्स
अक्षरा सिंह ने इस अचीवमेंट के लिए उमंग कैप्टन स्टील को थैंक्स कहा, उन्होंने कहा कि मेल ओरिएंटिंड कम्युनिटी में एक लड़की का आगे बढ़ना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन आपमें यदि जुनून है तो मंजिल आपके नज़दीक होती हैं। वहीं, इस कंपनी के वॉलिटिंयर्स ने भी अक्षरा की जमकर तारीफ की है। प्रतिनिधियों ने कहा कि अक्षरा सिंह अब हमारी फैमली मेंबर हैं। अब सौरव गांगुली और हरभजन सिंह की तरह अक्षरा भी हमारे ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी । वहीं हमारी तरफ से उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉम्पीटिटर हैं या BFF, सोशल मीडिया स्टेट्स क्या करता है इशारा