इस वजह से रूठ जाती है धन की देवी, 'आँगन की लक्ष्मी' से कर रिंकू घोष वापासी, भक्तिमय ट्रेलर हुआ आउट

Published : Mar 20, 2023, 12:20 PM IST
Aangan Ki Lakshmi

सार

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने ज़ोरदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रिंकू घोष लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। रिंकू घोष इस मूवी में लक्ष्मी माता के किरदार में नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेडीशन और भक्तिभाव से जुड़ी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं। इस बीच आस्था और विश्वास पर बेस्ड भोजपुरी फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। प्रदीप सिंह कृत फिल्म का ट्रेलर भक्ति मय है । इसकी स्टोरी फैमिली ड्रामा बेस्ड है ।

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने ज़ोरदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रिंकू घोष लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। रिंकू घोष इस मूवी में लक्ष्मी माता के किरदार में नजर आ रही हैं। इस मूवी संचिता बनर्जी ने लीड रोल निभाया है। जो मां लक्ष्मी यानी रिंकू घोष की अनन्य भक्त हैं । फिल्म आँगन की लक्ष्मी' का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला और दंगल ऐप पर रिलीज किया गया है।

गरीब घर की बेटी लाते ही बदल जाती है कहानी

भोजपुरी फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' में संजय पांडे एक रिक्शा चालक के किरदार में नजर आएंगे, उनकी बेटी संचिता बनर्जी भी अपने पिता की आय में इजाफा करने के लिए उनकी मदद करती है। वहीं कुणाल सिंह जो एक अमीर परिवार से आते हैं जो अपने बेटे की शादी गरीब संचिता के साथ करते हैं। संचिता के घर में आने के साथ ही घर में लक्ष्मी का विवाह होता है लेकिन उसके पति की शराब और जुए की लत से महालक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं ।

कहानी में आता है दिलचस्प मोड़

इसके ट्रेलर के लास्ट सीन मूवी देखने के लिए आपको मजबूर कर सकता है, दरअसल इस सीन में संचिता नदी में छलांग लगा देती है। अब ये हालात क्यों बने इसके लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा। हालांकि ये मूवी देखने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा, फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है। फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' में फैमिली वैल्यू को दिखाया गया है।

फिल्म की स्टार कास्ट

वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह की पेशकश भोजपुरी फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' को , अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने को प्रोड्यूस किया हैं। इसका डायरेक्श अनिल नैनन ने किया हैं। इस फिल्म में संचिता बनर्जी, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, चाहत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'आँगन की लक्ष्मी' की स्टोरी धर्मेन्द्र सिंह ने लिखी है। म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। गीत की रचना प्यारे लाल यादव और राजेश मिश्रा का है।

ये भी पढ़ें-  

खेसारी लाल यादव को वश में करने कर दिया बड़ा कांड, ज़बरदस्त स्टोरी पर बेस्ड है 'मेरे नैना तेरे नैना'

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री