इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में विवाह 2 की रही धूम, दुबई के बुर्ज खलीफा में आयोजित हुआ फंक्शन

Published : Mar 18, 2023, 01:30 PM IST
 International Bhojpuri Film Awards

सार

निशांत उज्जवल ने अवार्ड लेने के बाद खुशी जाहिर की है, उन्होंने इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड को शुक्रिया कहा है । निशांत ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि विवाह सीरीज के आने के बाद से भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े बदलाव आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vivah 2 was a hit at the International Bhojpuri Film Awards । छठवे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 में साल 2021 की सुपर हिट फिल्म विवाह 2 को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। विवाह 2 ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की थी। इस फिल्म को इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया । हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री के सुपर स्टार गोविंदा और यशी फिल्म्स के ऑनर सह इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अभय सिन्हा ने अपने हाथों से निशांत उज्जवल को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।

विवाह फ्रेंचाइज़ी की दोनों फिल्में हुई सुपरहिट

निशांत उज्जवल ने अवार्ड लेने के बाद खुशी जाहिर की है, उन्होंने इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड को शुक्रिया कहा है । निशांत ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि विवाह सीरीज के आने के बाद से भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े बदलाव आए हैं। इस मूवी ने साफ सुथरी फिल्मों का बढ़ावा दिया है। विवाह फ्रेंचाइजी के लिए यह सबसे बड़ी अटीवमेंट रही और यही वजह रही कि इस फिल्म को इंटरनेशनल एक्लेम किया गया है। निशांत ने आगे कहा कि विवाह फ्रेंचाइज़ी की दोनों फिल्में सफल रही हैं । इन दोनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर सफलता हासिल की है। वहीं टेलीविजन पर भी ये मूवी खूब टीआरपी बटोर रही है।

निशांत उज्जवल ने प्रोड्यूस की सुपरहिट फिल्में

निशांत उज्जवल इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर हैं । उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ मेहंदी लगा के रखना 3, प्रदीप पांडे चिंटू के साथ विवाह 2 और मुझे कुछ कहना है जैसी सुपरहिट फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं। हाल ही में आम्रपाली दुबे और रितेश पांडे के साथ उनकी फिल्म दाग एगो लांछन रिलीज़ हुई है। निशांत उज्जवल निरहुआ और आम्रपाली को लेकर शानदार फिल्म माई को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं कभी खुशी कभी गम और विवाह 3 की भी लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें -

करीना कपूर के चाचा को घर चलाने बेचने पड़े थे पत्नी के गहने, जेनिफर के निधन के बाद टूट गए थे शशि कपूर

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री