ब्लैक साड़ी में रोमांटिक हुईं काजल राघवानी, खेसारी के बर्थडे पर PHOTO शेयर करते हुए कही दिल की बात

Published : Mar 15, 2023, 08:13 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 08:15 PM IST
Khesari Lal Yadav

सार

खेसारी लाल यादव 36 साल के हो गए हैं। 15 मार्च, 1986 को बिहार के छपरा में पैदा हुए खेसारी को 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उनके जन्मदिन पर काजल राघवानी ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।

Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav Birthday: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 36 साल के हो गए हैं। 15 मार्च, 1986 को बिहार के छपरा में पैदा हुए खेसारी को 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। वैसे, भोजपुरी में खेसारी लाल यादव की जोड़ी सबसे ज्यादा एक्ट्रेस काजल राघवान के साथ पॉपुलर है। भोजपुरी के दर्शक भी दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं।

काजल ने कही दिल की बात : 
खेसारी के बर्थडे पर काजल राघवानी ने ब्लैक साड़ी में उनके साथ कुछ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में काजल राघवानी और खेसारी बेहद रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही हैं। काजल ने लिखा- हैप्पीएस्ट बर्थडे टू यू। अब क्या ही लिखूं..दुआ और खुशियां आपको अनगिनत मिलें, यही प्रार्थना है। मुझे हिम्मत देने और मोटिवेट करने के लिए धन्यवाद। मेरे परिवार और दोस्तों की तरफ से तुम्हें ढेर सारा प्यार और काययाबी मिले, यही हमारी प्रार्थना है।

 

एक बोला- भाई चिमटी काटो मुझे..
काजल राघवानी की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- दिल थामके बैठो, चाहने वाली जोड़ी वापस आ रही है। एक और शख्स ने लिखा- भगवान करे, ये जोड़ी एक बार फिर वापस आए। एक यूजर ने कहा- भाई, चिमटी काटो मुझे कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा हूं। बता दें कि काजल-खेसारी की जोड़ी को पर्दे पर देखने का क्रेज अब भी दर्शकों में बरकरार है और वो आगे भी इसे देखना चाहते हैं।

इन फिल्मों में साथ दिखी जोड़ी : 
बता दें कि काजल राघवानी शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 32 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, काजल सिर्फ 25 लोगों को फॉलो करती हैं। काजल और खेसारी ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनमें प्रतिज्ञा 2, जानेमन, इंतकाम, दबंग आशिक, मेहंदी लगाके रखना, हम हैं हिंदुस्तानी, मैं सेहरा बांधके आऊंगा, दीवानापन, दुल्हन गंगा पारके, संघर्ष, बलमजी लवयू, नागदेव, कुली नंबर वन, बागी एक योद्धा, सैयां अरब गइले ना, लिट्टी चोखा, प्यार किया तो निभाना प्रमुख हैं।

ये भी देखें : 

11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री