दुबई के बुर्ज खलीफा में होगा IBFA का आयोजन, भोजपुरी स्टार देंगे परफॉरमेंस, 15 मार्च को होगा पावर पैक इवेंट

इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) का आयोजन लंदन, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में आयोजित हो चुका है । ये पहला मौका है जब इस अवार्ड शो का आयोजन दुबई में हो रहा है, इसको लेकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, IBFA will be organized in Burj Khalifa Dubai । इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) का आयोजन इस बार दुबई के बुर्ज खलीफा में आयोजित होगा। दुबई के कोका कोला एरिना में मशहूर प्रोड्यूसर अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह अवार्ड सेरेमनी 15 मार्च को आयोजित हो रहा है, जिसकी जोरशोर से तैयारियां जारी है ।

रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे पेश

Latest Videos

इस फिल्म अवार्ड शो में रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इससे पहले इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) का आयोजन लंदन, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में आयोजित हो चुका है । ये पहला मौका है जब इस अवार्ड शो का आयोजन दुबई में हो रहा है, इसको लेकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं।

कोका कोला एरिना में होगा आयोजन

भोजपुरी अवार्ड शो के प्रजेंटर और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अभय सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी स्टार्स का वेलकम और सम्मान के लिए कोका कोला एरिना पूरी तरह से तैयार है ।

भोजपुरी स्टार्स देंगे परफॉरमेंस

इस इवेंट में भोजपुरी इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के अवार्ड के साथ धमाकेदार पावर पैक परफॉर्मेंस भी होने वाला है। सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष कई कैटेगिरी में पुरस्कारों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री फेमस आर्टिस्ट द्वारा एक से बढ़ कर डांस भी देखने को मिलेगा। इसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिंगर, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट सिंगर जैसे तमाम टॉप कैटेगरी में फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

दिव्या रल्हन ने बैंकॉक में दिखाया हुस्न का जल्वा, बिकिनी पिक्स ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम

Satish Kaushik passed away : भोजपुरी सेलेब्स ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short