
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshrara Singh) ने सावन के महीने में अपना नया गाना 'अक्षरा बम' (Akshara Bum) रिलीज किया है। इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है। अक्षरा सिंह का यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा हरे रंग के लिबास में भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत नजर आ रही हैं। इस गाने ने शिव भक्तों पर अपना जादू चला दिया है और यह तेजी से वायरल होने की ओर अग्रसर है। अक्षरा बम गाने में अक्षरा सिंह भक्तिन बन सावन में भगवान भोलेनाथ का पूजन करती नजर आ रही है, जो उनके फैंस और शिवभक्त श्रद्धालुओं को भी खूब भा रहा है।
'अक्षरा बम भगवान शिव के तमाम भक्तों का गाना '
अक्षरा सिंह आज भोजपुरी की हस्ताक्षर मानी जाती हैं, जिस वजह से उनके गानों और फिल्म्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। और अक्षरा उनके इस इंतजार को छाया नहीं जाने देती और जब भी कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आती है तो सबके दिलों पर छा जाती है। उसी क्रम में उनका यह गाना भी है। गाने को लेकर अक्षरा सिंह में कहा, "अक्षरा बम सिर्फ मेरा गाना नहीं, भगवान शिव के तमाम भक्तों का गाना है। इसलिए सभी इसे खूब सुने और प्यार व आशीर्वाद दें।" अक्षरा सिंह ने कहा, " इस गाने में मैंने भगवान की स्तुति की है जो दर्शकों और श्रोताओं को सावन के उत्सव में भक्ति भाव से ओत प्रोत कर देगा। भगवान शिव के लिए इस गाने में मेरे दिल से आवाज निकली है, जो मुझे यकीन है कि आप के दिलों तक जरूर पहुंचेगी।"
मनोज मतलबी ने लिखा ‘अक्षरा बम’
'अक्षरा बम' के गीतकार मनोज मतलबी है, जिनके साथ अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री काफी जंचती है। अक्षरा सिंह के गीतों को मनोज मतलबी बनातें हैं। इस गाने के संगीत का शिशिर पांडे हैं और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार है। रत्नाकर कुमार भी भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े फिल्मकार हैं। जिनके प्रोडक्शन में निर्मित प्रोजेक्ट्स दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। गाने में विशाल गुप्ता ने कोरियोग्राफी की है जबकि वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं और एडिटर दीपक पंडित। इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
और पढ़ें…
भरे इवेंट में फैन ने चेहरे पर फेंकी ड्रिंक, गुस्से में 30 साल की सिंगर ने किया यह काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।