डराने आ रही 'सुंदरी', 29 जुलाई को होगा फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन और डिजिटल प्रीमियर

निर्माता महेश उपाध्याय और निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी की फिल्म सुंदरी' में जय यादव, आकाश यादव, शुभी शर्मा, यामिनी सिंह, युगांत पांडेय, बबलू खान, ललित उपाध्याय, देवेंद्र रमन पाठक, उमाकांत राय और सोनिया मिश्रा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  एस. आर. वी. फॉरेक्स प्रा.लि. प्रस्तुत व एस. आर. वी. प्रोडक्शन हाउस कृत भोजपुरी फिल्म 'सुंदरी' टेलीविजन और डिजिटल प्रीमियर 29 जुलाई 2023 को होगा। फिल्म का प्रीमियर चर्चित टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और लोकप्रिय डिजिटल एप दंगल एप पर होगा। प्रीमियर 29 जुलाई शनिवार को शाम 7 बजे से होना है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता महेश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म शानदार बनी है। डर के साथ मनोरंजन का रोमांच इसमें देखने को मिलेगा। इसलिए अभी से तैयार हो जाइए, शनिवार की शाम फिल्म देखने को।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई ‘सुंदरी’ की शूटिंग

Latest Videos

महेश उपाध्याय ने बताया, “आकाश यादव भोजपुरी की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा की रोमांटिक जोड़ी ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट करने वाली है। भोजपुरी जगत की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म 'सुंदरी' में जय यादव और आकाश यादव दो हीरो हैं। इस फ़िल्म की हीरोइन शुभी शर्मा और यामिनी सिंह हैं। इस फिल्म में बहुत बड़े पैमाने पर वीएफएक्स का काम किया गया है। भोजपुरी फिल्म सुंदरी की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में की गई है।” उन्होंने कहा, “दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने टीवी पर या दंगल एप पर भी ले सकेंगे, जब इसका प्रीमियर कल यानी शनिवार को शाम 7 बजे से होगा।”

'सुंदरी' की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म 'सुंदरी' के निर्माता महेश उपाध्याय हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। को-प्रोड्यूसर जया भट्टाचार्य (बी.के. फिल्म), पूनम यादव हैं। छायांकन माही सेरला ने किया है। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार विष्णु मिश्रा, गीतकार सभा वर्मा, शेखर मधुर व शशिधर मिश्रा हैं। मारवाड़ प्रदीप खड़का, संकलन मनन कुमार, नृत्य सुदाम मिंज, सोनू सिंह, कला मिलिंद सिंह का है। कार्यकारी निर्माता मनोज पाण्डेय हैं। ड्रेस डिजाईनर विद्या मौर्या व विष्णु मौर्या, पब्लिसिटी डिजाईनर प्रशांत हैं। स्टिल अजय कुमार ने किया है। फिल्म मुख्य कलाकार जय यादव, आकाश यादव, शुभी शर्मा, यामिनी सिंह, युगांत पांडेय, बबलू खान, ललित उपाध्याय, देवेंद्र रमन पाठक, उमाकांत राय, सोनिया मिश्रा, पल्लवी सिंह, वीरेंद्र झा, आनंद गिरी, कविता राज सिंह, शिव सिंह, अशोक गुप्ता, सुजीत सार्थक, मयंक कौशल आदि हैं।

और पढ़ें…

178 करोड़ रुपए में बनी RARKPK, जानिए फिल्म के लिए किसे कितनी फीस मिली?

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद