Arvind Akela Kallu ने Parul Thakur के साथ किया कसकर रोमांस, 'करेजा करीना नियन' हुआ वायरल

Published : Feb 19, 2024, 04:39 PM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 06:26 PM IST

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Arvind Akela Kallu And Shilpi Raj song Kareja Kareena Niyan went viral । भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और पारुल ठाकुर  का नया गाना एसआरके म्यूजिक पर रिलीज हुआ है।  "करेजा करीना नियन" गाना जमकर वायरल हो रहा है। 

PREV
15

भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक्ट्रेस पारुल ठाकुर को करीना बताया है। दरअसल एसआरके म्यूजिक की पेशकश सॉन्ग "करेजा करीना नियन" में कल्लू ने अपनी को-एक्ट्रेस पारुल ठाकुर के हुस्न की तारीफ में उनकी तुलना करीना से कर दी है।

25

"करेजा करीना नियन" गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाजें दी हैं।

35

एसआरके म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज़ किया गया है। इसका म्यूजिक वीडियो बेहद रोमांटिक है। जिसमें कल्लू अपनी को-एक्ट्रेस को रिझाते हुए नज़र आ रहे हैं।

45

गाना "करेजा करीना नियन" को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह सॉन्ग भोजपुरी के तमाम लोगों को अट्रेक्ट करेगा । इसमें हमने लोगों की पसंद का पूरा मसाला भरा हुआ है। 

देखें कल्लू और पारूल का ये शानदार गाना-

55

कल्लू ने "करेजा करीना नियन" के बारे में कही कि इस गाने को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। शिल्पी राज शानदार सिंगर हैं। पारुल ठाकुर बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, दोनों के साथ लेकर हमने एक बेहद शानदार सॉन्ग बनाया है। उम्मीद हे कि आप सभी को ये सॉन्ग पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें-

पूर्वांचल में दहशत की कहानी, खून खराबा, सस्पेंस, पॉलिटिक्स की कहानी कहती है वेब सीरीज

Recommended Stories