- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- पूर्वांचल में दहशत की कहानी, खून खराबा, सस्पेंस, पॉलिटिक्स की कहानी कहती है वेब सीरीज
पूर्वांचल में दहशत की कहानी, खून खराबा, सस्पेंस, पॉलिटिक्स की कहानी कहती है वेब सीरीज
एंटरेटनमेंट डेस्क, Dinesh Lal Yadav Nirahua web series Purvanchal Trailer out । 19 फरवरी को सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की वेब सीरीज "पूर्वांचल" का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें निरहुआ बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।

पूर्वांचल के ट्रेलर के मुताबिक निरहुआ और अवधेश मिश्रा ने एक एक्शन कहानी को दिखाया है। इसमें पूर्वांचल में हो रही पॉलिटिक्स और खूनी कथा को दिखाया गया है।
यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले पूर्वांचल वेब सीरीज को निर्मित किया गया है। यह क्राइम शो 21 फरवरी को ओटीटी ऐप चौपाल पर रिलीज की जाएगी ।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस शो के बारे में कहा कि यह एक ज़बरदस्त वेब सीरीज है। जिसकी कहानी सत्य घटनाओं से इंस्पायर है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह पूर्वांचल के लोगों की अपनी कहानी है। इसलिए हम अपील करेंगे की विशेष करेंगे, इस कहानी को जरूर देखें और अपना रिएक्शन भी जरुर दें।
फिल्म मेकर अवधेश मिश्रा ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग साल 2023 मुंबई में की गई है, जिसके डायरेक्टर धीरज पंडित हैं। यह एक बेहद ही दमदार स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज है। इसे पूरी तरह से भोजपुरी भाषा में बनाया गया है।
अवधेश मिश्रा ने कहा कि यूं तो पूर्वांचल पर कई सीरीज बन चुकी हैं लेकिन उनकी ये कहानी बाकियों से काफी अलग है, इसका अंदाजा आप ट्रेलर से आप लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड से भोजपुरी स्टार बने एक्टर का रौद्र लुक वायरल, इस फिल्म में दिखेगा यह गुस्सैल अवतार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।