चुनावी दौर में पर्दे पर होगी राजनीति, अपकमिंग फिल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर OUT

Published : Oct 10, 2023, 03:33 PM IST
Vidyapeeth Arvind Akela Kallu Movie

सार

ट्रेलर के हिसाब से देखें तो अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'विद्यापीठ' भोजपुरी में एक अनोखी कहानी वाली नजर आ रही है, जिसमें अरविन्द के साथ सभी कलाकार अपने रंग में नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने भी खूबसूरत हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू की मच अवेटेड फ़िल्म 'विद्यापीठ' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म में कल्लू स्टूडेंट लीडर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। छात्र राजनीति और सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म में कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी हैं, जिनकी जोड़ी निखर कर सामने आ रही है।इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म के निर्माता गोविंदा जी (रामजीत जयसवाल) और सह-निर्माता शमजीत हैं।

पहली बार छात्र नेता बने अरविन्द अकेला कल्लू

फ़िल्म 'विद्यापीठ' का ट्रेलर 3:33 मिनट का है, जो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर को लेकर कल्लू ने खुशी जाहिर की और कहा कि फ़िल्म 'विद्यापीठ' एक कमर्शियल और एंटरटेनिंग फिल्म है। मुझे यह फिल्म करके बहुत मजा आया। फिल्म के कास्ट एण्ड क्रू लाजवाब थी और योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में यह फिल्म शानदार बन कर तैयार है। योगेश की यह फिल्म आप सभी को पसंद आएगी। इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया। जहां तक मेरी भूमिका की बात है, तो पहली बार आप मुझे एक छात्र नेता के रूप में फिल्म में देखेंगे। उम्मीद करता हूं मेरा यह किरदार आप सबों को बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर एक झलक है। फिल्म और भी खूबसूरत एवं बेहतरीन है। भोजपुरी में भी ऐसी फिल्मों का निर्माण हो सकता है, यह कई लोगों को यकीन नहीं होगा, लेकिन यही हकीकत है। भोजपुरी की फिल्में अब काफी समृद्ध हो गई हैं।" उन्होंने कहा कि इस फिल्म को थिएटर में अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने में बेहद मजा आने वाला है। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इसलिए मन अभी से बना लीजिए।

अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म ‘विद्यापीठ’ की स्टार कास्ट

गोविंदा फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर की फ़िल्म 'विद्यापीठ' के प्रस्तुतकर्ता ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड हैं। लेखक मनोज पांडे हैं। फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और आयुषी दत्त तिवारी के साथ जय शंकर पांडे,मनोज टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल, मनोज पांडे, नूर अहमद तुबा, राहत शेख, इक्का कुशवाहा, अखिलेश कुमार 'अखीजी' कौशिकी सिंह, संजय पाठक, रवि पांडे, नंद कुँवर, अशोक, सूर्य प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में भारतीय फिल्म अकादमी के अभिनेता भी नजर आ रहे हैं। स्पेशल एपीयरेन्स में अभिनेत्री श्वेता महरा हैं। संगीत निर्देशक आज़ाद सिंह और विशाल सिंह हैं। गीतकार आज़ाद सिंह हैं। कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं।

और पढ़ें…

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल