बेडरूम में खेसारीलाल यादव ने की इस हीरोइन से Lip Kiss की डिमांड, जानें फिर क्या हुआ दोनों के बीच

Published : Mar 19, 2023, 03:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव फिल्मों के साथ अपने म्यूजिक एल्बम के लिए भी फेसम है। उनका एक म्यूजिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस मेघा श्री भी नजर आ रही है।

PREV
17

खेसारी लाल यादव और मेगा श्री का गाना कुच द ना जवानी हमार लोढ़ा से.. काफी रोमांटिक है। इसमें दोनों के बीच बेडरूम में शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 

27

खेसारी लाल यादव का म्यूजिक ट्रैक काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें मेघा श्री से वह लिप किस करने की डिंमाड करते नजर आ रहे है। 

37

खेसारी लाल यादव को लिप किस नहीं मिलने पर वह नाराज हो जाते है और फिर मेघा श्री उनके साथ लिप किस करने की कोशिश करती है।

47

मेघा श्री नीला रंग की साड़ी में अपनी सेक्सी अदाओं से खेसारीलाल को रिझाने की कोशिश करती है और लेकिन वह मानने को तैयार नहीं होते हैं।

57

खेसारीलाल यादव फिर मेघा श्री को बाहों में लेकर रोमांटिक होते है और उन्हें किस करने की कोशिश करते हैं। फैन्स इस गाने पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

67

गाने में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री के बीच कैमिस्ट्री देख एक ने लिखा- बहुत ही शानदार। एक अन्य ने लिखा- बहुत ही खूबसूरत। कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।

Recommended Stories