भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पापा के साथ म्यूजिक बीट्स पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। वीडियो में उनके पापा के डांस मूव्स भी देखने लायक हैं। फैन्स भी इसे बहुत कर रहे है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पापा के साथ डांस करती नजर आ रही है। म्यूजिक बीट्स पर डांस करते बाप-बेटी की जोड़ी का स्टाइल और लुक काफी पसंद किया जा रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाप-बेटी एक-दूसरे को छेड़ रहे हैं और फिर मजे से ठुमके भी लगा रहे हैं। वीडियो देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- काश ऐसा बाप सभी को मिले। एक बोला- बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। एक ने कहा- मस्त वीडियो है। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की है।