घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा
अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक परिंदा' की शूटिंग पूरी कर चुके एक्टर अवधेश मिश्रा और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ना केवल अपनी फिल्म, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के खस्ता हाल पर भी अपनी बात रखी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और डायरेक्टर अवधेश मिश्रा ने अपनी फिल्म 'एक परिंदा' की शूटिंग पूरी कर ली है और वे इसके प्रमोशन में व्यस्त हो गए हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आएंगी। अवधेश और माही इस फिल्म में बाप-बेटी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अवधेश और माही ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से खास बात की और इससे जुडी कई बातें साझा की। अवधेश ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड, साउथ और दूसरे रीजनल सिनेमाज के मुकाबले भोजपुरी सिनेमा पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड या साउथ में सिनेमा को तवज्जो दिया जाता है, जबकि भोजपुरी में प्रपोजल को तवज्जो दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि एल्बम ने भोजपुरी सिनेमा को बुरी तरह प्रभावित किया है। वे कहते हैं, "घटिया सिंगर आकर डबल मीनिंग गाने गाते हैं, जिनके मिलियंस व्यू होते हैं। इनसे भोजपुरी की छवि खराब हुई है।"