'उसने मेरे बाल खींचे और मेरे साथ अननेचुरल...', एक्ट्रेस ने को-स्टार को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

Published : Aug 31, 2023, 06:44 PM IST
Priyanshu Singh Bhojpuri Actress

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह की मानें तो पुनीत सिंह राजपूत के साथ उनकी मुलाक़ात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पुनीत ने उनका रेप किया है, जिसकी वे FIR दर्ज करा चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने अपने को-स्टारर पुनीत सिंह राजपूत (Puneet Singh Rajput) पर रेप का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रियांशु ने 1 अगस्त 2023 को पुनीत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि पुनीत ने उनके साथ अननेचुरल कृत्य किया है। अब खुद प्रियांशु ने एक बातचीत में अपने साथ ही दुर्व्यवहार का खुलासा किया है। बता दें कि प्रियांशु सिंह और पुनीत सिंह राजपूत ने कई फेमस म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई पुनीत से मुलाक़ात

प्रियांशु ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में कहा, "जब मैं अपने करियर में अच्छा कर रही थी, तब मैं सोशल मीडिया पर पुनीत सिंह राजपूत से मिली। उसने बातचीत शुरू की और शुरुआत में काफी अच्छे से और विनम्रता से बात की। चूंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहता था। इसलिए उसने मेरे संपर्कों का इस्तेमाल किया। दिन बीतते गए और उसने मेरा भरोसा जीत लिया। वह हमेशा कहता था कि वह मुझसे शादी करेगा। कुछ समय बाद उसने मेरे घर आना शुरू कर दिया। यहां तक कि वह मेरे आसपास ही शिफ्ट हो गया।"

अकेली पाकर नशे की हालत में पुनीत ने रेप किया

प्रियांशु ने आगे कहा, "एक दिन जब मैं घर में अकेली थी, तब वह (पुनीत)अचानक नशे की हालत में मेरे घर आ गया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगली सुबह जब उसका नशा उतरा तो मैंने रोते हुए उसे बीती रात और जबरदस्ती के बारे में बताया। मैंने उसे चेतावनी दी और पुलिस में जाने की धमकी भी दी। वह रोया और माफी मांगने लगा। उसने मुझे सांत्वना दी और कहा कि जब वह अपने परिवार को मना लेगा, तब मुझसे शादी करेगा। उसने पूरी तरह मेरा भरोसा जीत लिया। लेकिन पुनीत ने फिर वही किया। फिर उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। मुझे उसके लिए मजबूर किया गया, जो मैं नहीं करना चाहती थी। उसने मेरे बाल खींचे और मेरे साथ अननेचुरल कृत्य किया।" प्रियांशु ने बातचीत में कहा कि उन्होंने FIR दर्ज करा दी है और वे बस न्याय चाहती हैं।

और पढ़ें…

शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रहीं TV की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक!

शाहरुख़ खान की 'जवान' में दिखेंगी ये 11 हीरोइनें, देखें सभी के लुक

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री