
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा में यूं तो कई चेहरे आते-जाते नजर आते हैं। लेकिन आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की उस एक्ट्रेस से रूबरु करवाने जा रहे हैं, जिनके इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से ही सबकी निगाहें उनकी और खींची चली गईं। अपनी खूबसूरत अदाकारी से सबके होश उड़ाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। माही श्रीवास्तव के चाहने वालों की तादाद आज करोड़ों में हैं। माही श्रीवास्तव अपनी खूबसूरती और दमदार अदायगी से तो दर्शकों का दिल लुभाती नजर आती ही हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपने धमाकेदार गानों के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचाती भी दिखती हैं। माही श्रीवास्तव के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार बेसब्री से करते हैं।
माही श्रीवास्तव का नया गाना हुआ रिलीज
माही श्रीवास्तव के नया गाना 'मरब खाके सल्फास' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज किया गया है। जिसे सिंगर पुनिता प्रिया ने गाया है। रिलीज के साथ ही माही श्रीवास्तव ने इस गाने में अपना हटके अंदाज दिखाते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है।
इस सॉन्ग में माही अपने पिया से कहती हुई नजर आ रही है कि 'पुरुआ पवनवा हमके सतावेला...निदिया ना राती में सेज पs आवेला... चिंता में तोहरे गलतानी हम...रहेला मनवा उदास हो... काटातानी बनबास हो, मरब खाके सल्फास हो... ए राजा नईखा हमरे पास हो, मरब खाके सल्फास हो...।"
एक बार फिर माही ने खुद को साबित किया
गाने में माही ने अपनी लाजबाव परफॉर्मर्स से ये साबित कर दिया है कि क्यों उनका नाम आज टॉप की एक्ट्रेस में गिना जाता हैं। इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशन रवि पंडित ने किया है। इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। इसकी एडिटिंग दीपक पंडित और डीआई रोहित सिंह ने किया है।
माही श्रीवास्तव की आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही माही श्रीवास्तव को कई और धमाकेदार गानों में देखा जाएगा। माही श्रीवास्तव खेसारी लाल यादव के साथ 'संघर्ष 2' में नजर आने वाली हैं। वे अवधेश मिश्रा के साथ 'एक परिंदा' और भोजपुरी फ़िल्म 'जया' में धमाकेदार किरदार में नजर आएंगी।
और पढ़ें…
गंभीर बीमारी से जूझ रहीं SRK की हीरोइन माहिरा खान, 'रईस' और रणबीर कपूर की वजह से हुआ यह हाल
'गदर 2' सफल होते ही सनी देओल ने फीस 50 CR की? जानिए एक्टर ने क्या कहा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।