राम नवमी के मौके पर कई जगह भंडारे और कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने भी कन्या भोज का आयोजन किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने राम नवमी के मौके पर कन्या भोज का आयोजन किया। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पवन खुद अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसते नजर आ रहे है। उनका वीडियो वायरल होते ही फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। एक ने लिखा- कोई नहीं है पवन सिंह की टक्कर में। एक अन्य ने लिखा- इसे कहते है असली पावर। एक बोला - ये सब संस्कृति भारत से विलुप्त नही होना चाहिए । जय माता। एक ने लिखा- मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं है पवन सर के टक्कर में। वहीं, कईयों ने जयश्री राम लिखा तो कईयों ने दिल वाला इमोजी शेयर किया।