भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज पर अश्लील एलबम बनाने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने कबूला गुनाह

Published : Feb 22, 2023, 03:21 PM IST
Shilpi Raj

सार

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) पर अश्लील एलबम बनाने और गीत गाने वाले सिंगर अहमद राजा को पुलिस ने बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है। 20 साल का अहमद राजा बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला है।

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शिल्पी राज के गाने न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि पूरे हिंदी बेल्ट में काफी फेमस हैं। इसी बीच, शिल्पी राज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पी राज पर अश्लील एलबम बनाने और गीत गाने वाले सिंगर अहमद राजा को पुलिस ने बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है।

बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद ये जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पकड़े जाने के बाद अहमद राजा ने अपनी गलती भी कबूल कर ली है। दरअसल, अहमद राजा ने शिल्पी राज को लेकर एक एल्बम बनाया था, जिसमें उसने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद अहमद राजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।

20 साल का भोजपुरी सिंगर अहमद राजा बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला है। अहमद ने कबूल कर लिया है कि उसने वो गाना गाया था। बक्सर एसपी मनीष कुमार का कहना है कि अगर पब्लिकली या निजी तौर पर होली एवं शादी के दौरान डबल मीनिंग वाले अश्लील गानों को बजाया गया तो उस शख्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर अक्सर अश्लील गानों को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।

कौन हैं शिल्पी राज?

बता दें कि कुछ महीनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने शिल्पी राज का MMS बताया था। इस वीडियो की वजह से शिल्पी राज को जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि, शिल्पी ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा था कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है। MMS लीक होने के बाद शिल्पी राज का स्टेटमेंट सामने आया था, जिसमें उन्होंने लोगों से इस वीडियो को आगे शेयर ना करने की गुजारिश की थी। शिल्पी ने कहा था- मेरे घर में शादी है, खुशी का माहौल है और लोग यूट्यूब पर मेरे बारे में कुछ भी गलत चला रहे हैं। शिल्पी ने कहा कि मैं आप लोगों की वजह से ही यहां पहुंची हूं। आप लोग ही मुझे पटना ये यहां तक लेकर आए हैं।

ये गाने गा चुकीं शिल्पी राज :

शिल्पी राज ने अब तक कई भोजपुरी गाने गाए हैं। इनमें बुलेटवा वाले जीजाजी, लव वाला खेल, बथुआ के साग, रेलिया रे, भतार के का जरूरत बा, दरद कमरिया के, नाच रे पतरकी, रेलिया रे, भतार के का जरूरत बा, बबुआ के खुश करदा, लड़की पटाते कमर देखके, गजब करिहइयां, रेलिया रे, भतार के का जरूरत बा, गरदा मचा गइल, दो घूंट और जाड़ा लगता जैसे कई गाने शामिल हैं।

ये भी देखें : 

8 PHOTOS : पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है काजोल की बेटी, सबूत हैं ये तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत