प्रदीप पांडेय चिंटू दे रहे खेसारी लाल यादव को चुनौती, लगातार 4 अवॉर्ड शो में जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Published : Feb 15, 2023, 04:58 PM IST
Pradeep Pandey Chintu

सार

प्रदीप पांडेय चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड से पहले झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है।  उन्होंने  इस साल 4 अवार्ड अपने नाम किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pradeep Pandey Chintu wins Best Actor award in 4 consecutive times । भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू ( Pradeep Pandey Chintu ) लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस साल उन्हें लगातार 4 अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है । प्रदीप पांडेय चिंटू को हाल ही में ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से नवाजा गया है। चिंटू को यह अवॉर्ड फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए दिया गया । भोजपुरी इंडस्ट्री में चिंटू ने अपनी शानदार अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। वहीं अवॉर्ड शो में उनका जलवा देखने को मिल रहा है।

इस साल 4 अवार्ड अपने नाम किए

प्रदीप पांडेय चिंटू को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड से पहले झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। बता दें कि अयोध्या में आयोजित भोजपुरी सिने अवॉर्ड में 22 देशों के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे।

इंस्टाग्राम पर किया थैंक्स

वहीं ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड अपने नाम करने वाले चिंटू ने बेहद खुशी का इजहार किया है। चिंटू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवॉर्ड वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “एक बार फिर... ग्रीन सिनेमा अवार्ड्स में "ससुरा बड़ा सतावेला" के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार जीता। थैंक यू और दिल से लव यू ऑल। ये आप सबके प्यार और भरोसे की नतीजा है।"

प्रदीप ने जताई संवेदनाएं

प्रदीप ने कहा कि ये अवॉर्ड सबसे बड़ी मंजिल है, भोजपुरी अवॉर्ड का मंच जब सजता है, तब हमारे भोजपुरी कलाकार, तकनीशियन, हमारा पूरा भोजपुरिया परिवार एक साथ एक मंच पर मौजूद होता है, चारों अवॉर्ड पर मुझे प्यार करने वाली जनता का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि कोई भी एक्टर, छोटा या बड़ा नहीं होता है, मेरा मानना है कि एक्टर सिर्फ एक  एक्टर होता है। एक्शन से कट तक सेट पर सौकड़ों लोगों की मेहनत होती है, तब जाकर यह अवॉर्ड हासिल होता है। इसलिए इस अवॉर्ड पर उन सब का हक है।

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री