भोजपुरी मॉडल का बॉयफ्रेंड ने किया यौन शोषण ! सिंगर को शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा मनमानी

Published : Mar 26, 2023, 12:28 PM IST
Bhojpuri singer Khushboo Sonali

सार

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सिंगर खुशबू ने नवादा के गोपाल नगर निवासी विनय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुश्बू ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे चार साल तक पत्नी बनाकर रखा, इस दौरान वह शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri singer boyfriend sexually assaulted । भोजपुरी सिंगर खुशबू सोनाली ने अपने लिव इन बॉय फ्रेंड के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। बिहार के नवादा में की निवासी खुश्बू सोनाली तीन बच्चों की मां हैं, पति की मौत के बाद वह बेसहारा हो गई थी। खुश्बू ने मंगलवार को महिला थाने में एप्लीकेशन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

चार साल तक करता रहा यौन शोषण

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सिंगर खुशबू ने नवादा के गोपाल नगर निवासी विनय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुश्बू ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे चार साल तक पत्नी बनाकर रखा, इस दौरान वह शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने इस मामले की महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पति की मौत के बाद मॉडलिंग में बनाया करियर

खुश्बू ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है और पति की मौत के बाद बेसहारा हो गई। बाद में उन्होंने सिंगिंग और मॉडलिंग का काम शुरू किया था। इससे उनकी कमाई होने लगी, इस दौरान उसकी मुलाकात स्टेज शो करने वाले भोजपुरी सिंगर विनय कुमार से हो गई थी ।

सिंगर की कमाई भी हड़प ली

सिंगर ने बताया कि नवादा के गोपालपुर निवासी विनय कुमार उसे एक पत्नी की तरह अपने घर ले गया और चार साल तक रखा। इस दौरान वह प्रेगनेंट भी हो गई, लेकिन विनय ने उससे कहा कि जब वे विधिवत शादी कर लेगें तो बच्चा करेंगे। इस तरह आरोपी ने उसे झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया था। महिला ने कहा कि विनय ने उससे कई वादे किए थे। इस दौरान वह उसकी कमाई भी रख लेता था। इस मामले को लेकर सिंगर ने न्याय के लिए थाने में लिखित आवेदन भी दिया है। युवक से बातचीत की फोटो, वीडियो और रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री