खेसारी लाल यादव को वश में करने कर दिया बड़ा कांड, ज़बरदस्त स्टोरी पर बेस्ड है 'मेरे नैना तेरे नैना'

एंटरटेनमेंट डेस्क । सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है । हाल ही में 'मेरे नैना तेरे नैना' का ट्रेलर और फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था।भोजपुरी इंडस्ट्री में इस मूवी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है।

Rupesh Sahu | Published : Mar 20, 2023 11:12 AM
18
दर्शकों को पसंद आएगी कहानी

दरअसल इस फिल्म की स्टोरी जादू टोना और वशीकरण पर बेस्ड है। इस तरह की कहानियां ग्रामीण इलाकों में खूब प्रचलित हैं ।

28
सरल भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल

इस फिल्म में सरल भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इससे हिंदी बेल्ट में भी दर्शक इस मूवी को आसानी से समझ पाएंगे।   

38
डिफरेंट शेड की स्टोरी

वहीं फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से यह एंटरटेनमेंट के एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली फिल्म है । फिल्म मेकर की मानें तो 'नदिया के पार' के बाद इस तरह की फिल्म पहली बार आ रही है, जो रहस्यमयी स्टोरी पर बेस्ड है। 

48
तंत्र मंत्र से वशीकरण की कहानी

 लव ट्राएंगल पर बेस्ड फिल्म ''मेरे नैना तेरे नैना' में फीमेल कैरेक्टर, कहानी के नायक को वशीकरण के जरिए हासिल करना चाहती है। एक तांत्रिक महिला वशीकरण के लिए उकसाती है।  

58
रहस्मयी कहानी पर बेस्ड है मेरे नैना तेरे नैना

वहीं ट्रेलर में एक अजीबोगरीब सीन से कुछ और रहस्मयी बना देता है, इस मूवी के एक दृश्य के मुताबिक, हीरो की शादी हो रही है। दुल्हन घूंघट से चेहरा कवर किए हुए है, जैसे ही वह वरमाला गले में डालने जाती है हीरो कहता है जब हम एक होने वाले ही हैं तो यह पर्दा क्यों । इस फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस में रवि भाटिया दिखाई देंगे, जो जोधा अकबर में सलीम की भूमिका से पॉप्युलर हो चुके हैं। 

68
ज़बरदस्त है ट्रेलर

आकृति इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पेशकश ''मेरे नैना तेरे नैना'' का ट्रेलर वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिससे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ट्रेलर देखने  के लिए लिंक पर क्लिक करें -

Link :   https://www.youtube.com/watch?v=VPF5efKOdJ4
 

78
भोजपुरी की सुपर हिट टीम

इस फिल्म का निर्देशन लाल विजय शाह देव ने किया है। इसके निर्माता राकेश डांग और दीपक सिम्हल हैं। को प्रोड्यूसर अमृता शाहदेव व मधुकर वर्मा, इस मूवी के राइटर लाल विजय शाहदेव व केदार धारवाडकर हैं। सिनमेटोग्राफी अजित सिंह की है। इसमें म्यूजिक सूरज, कृष्णा बेदर्दी व ओम झा का है। 

88
फिल्म की स्टार कास्ट

मेरे नैना तेरे नैना' में खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू शर्मा, कामाक्षी ठाकुर, नीना चीमा, रितु शर्मा, निशिकांत दीक्षित और चुन्नू मेहरा ने अहम  भूमिकाएं  निभाई  हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos