गांव की ही लड़की से प्यार कर बैठा लड़का तो मच गया बवाल, 'चांद चकोर' में दिखेगी असली कहानी

Published : Oct 28, 2023, 08:54 PM IST
Chand chakor New Bhojpuri Web Series

सार

वेब सीरीज ‘चांद चकोर’ में खास बात यह भी है कि यह बिहार के लोगों को खूब पसंद आने वाली है, क्योंकि फिल्म की कहानी बिहार की है और इसको हाजीपुर के महनार में शूट किया गया है, जो बिहार में ही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चांद और चकोर की मिशालें अक्सर प्रेम की कहानियों में सुनने को मिलती है, लेकिन अब एक ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित कहानी वाली रोमांटिक वेब सीरीज 'चांद चकोर' 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 'चांद चकोर' का फर्स्ट लुक 28 सितम्बर को आउट कर दिया गया है, जो रोमांटिक टच में खूबसूरत नजर आ रहा है। यह सीरीज AVN फिल्म्स OTT पर रिलीज होगी।

वेब सीरीज 'चांद चकोर' के निर्माता

रोमांटिक वेब सीरीज 'चांद चकोर' के निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी हैं, जबकि सह निर्माता गीता कुमारी हैं और निर्देशक नीरज सिन्हा हैं। नीरज ने अपनी इस सीरीज को लेकर कहा कि "यह रियल स्टोरी पर बनी सीरीज है, जिसकी कहानी हरि नाम के किरदार के आसपास है, जिसे अपने ही गांव की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन यह रूढ़िवादी समाज को कहां मंजूर, सो प्यार के साथ कहानी में एक्शन की भी एंट्री होती है। इस सीरीज की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है, उम्मीद है कि यह सभी दर्शकों को पसंद आएगी।"

 

 

कब आएगा वेब सीरीज 'चांद चकोर' का ट्रेलर

वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी ने कहा कि "फिल्म की कहानी बिहार की है। हमने अपनी फिल्म में बिहार को जीवंत करने के लिए लोकेशन हाजीपुर चुना और इस सीरीज में बिहार के कलाकारों को मौका भी दिया। उन कलाकारों से मुंबई के कलाकारों के साथ मिलकर एक बेहतरीन आउट पुट मिला।" उन्होंने बताया कि वेब सीरीज 'चांद चकोर' 10 नवंबर को आएगी, उससे पहले 1 नवंबर को हम इसका ट्रेलर लेकर आ रहे हैं, जबकि आज इसका फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। उम्मीद है लोगों को पसंद आएगी।

वेब सीरीज 'चांद चकोर' की स्टारकास्ट

रोमांटिक वेब सीरीज 'चांद चकोर' का निर्माण AVN फिल्म्स के बैनर से किया गया है। इस सीरीज में मनोज कुमार राव, स्मृति कश्यप, मनोहर तेली, सत्यम, रौशन आर्या, पिंकी सिंह, सरविंद्र कुमार, यादव विकास राज मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें…

10 महीने में 14 बॉलीवुड फ़िल्में 100 CR पार, कुल कमाई 5000 CR से ज्यादा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम