जीजा के सामने साली ने रखी खास डिमांड, आते ही छाया खुशबू तिवारी केटी का नया सॉन्ग

Published : Aug 20, 2023, 11:54 PM IST
Chudiya Hariyar Hariyar Bhojpuri Song

सार

भोजपुरी सॉन्ग 'चूड़ियां हरियर हरियर' रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इस गाने के बोल अरविंद आर्यन ने लिखे हैं, जबकि इसे म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक जीतेन्द्र जीतू हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की वायरल रैपर सिंगर खुशबू तिवारी केटी सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति में काफी लीन हैं। वहीं पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव पूरे माह शिव पूजा में रमी दिखी हैं। उन दोनों की शिवभक्ति उनके फैंस को भी पता है। इसी सिलसिले में शिवभक्तों के लिए खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के अदाकारी से भरपूर एक और बोलबम गीत 'चूड़ियां हरियर हरियर' आडियंस के बीच आ चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

'चूड़ियां हरियर हरियर' को मिल रहा भोजपुरी फैन्स का प्यार

इस गाने को भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के जीजा देवघर जाने वाले हैं। जब यह बात माही को पता चलती है तो देवघर से अपने लिए कुछ लाने की बात अपने जीजा से करते हुए कहती हैं कि 'जात बाड़ा देवघर त सुना बतिया गौर से, ईहे बा फरमाइस तोहरा साली के खासतौर से... हमहु शिवाले जाईब करके श्रृंगार ए हमार जीजा, चूड़ियां हरियर हरियर लइहा ए हमार जीजा...'

रत्नाकर कुमार हैं 'चूड़ियां हरियर हरियर' के निर्माता

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत 'चूड़ियां हरियर हरियर' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने के गीतकार अरविन्द आर्यन, संगीतकार विक्की वॉक्स, वीडियो निर्देशक जितेन्द्र जीतू, कोरियोग्राफर साहिल राज, एडिटर वीके प्रजापति हैं। डीआई जे जे स्टूडियो ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

और पढ़ें…

400 करोड़ के करीब पहुंची 'ग़दर 2', दूसरे रविवार बना लिया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारत में बैन ये 13 बॉलीवुड फ़िल्में, लेकिन OTT पर कर सकते हैं एन्जॉय

कर्ज के बोझ तले दबे 'ग़दर 2' स्टार सनी देओल, नीलाम होगा उनका जुहू वाला बंगला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?