Published : Mar 23, 2023, 05:31 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 12:38 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की अपकमिंग फिल्म 'नाम बदनाम' की जमकर चर्चा हो रही है। इसमें काजल राघवानी लीड कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। काजल के अपोजिट गौरव झा पुलिस ऑफीसर के किरदार में नज़र आ रहे हैं ।
भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' में काजल राघवानी के डायना लुक ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
210
काजल राघवानी का दबंग अवतार
भोजपुरी फिल्म नाम बदनाम में हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी का दबंग अवतार देखने को मिलेगा ।
310
24 मार्च को रिलीज़ होगी मूवी
भोजपुरी मूवी 'नाम बदनाम' 24 मार्च को बिहार, यूपी-झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
410
गौरव झा और काजल राघवानी की रोमांटिक कैमेस्ट्री
'नाम बदनाम' मूवी में काजल राघवानी लीड एक्ट्रेस तो गौरव झा लीड एक्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म मेकर के मुताबिक दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री फैंस को जरुर पसंद आएगी।
510
दबंग महिला का निभाया किरदार
एक्ट्रेस काजल राघवानी ने फिल्म में दबंग बनकर दिया है जबरदस्त एक्शन सीन भी फिल्माए हैं ।
610
बेहद खतरनाक सीन फिल्माए गए
नाम बदनाम में बेहद खतरनाक सीन और शानदार कहानी का मिक्चर पेश किया गया है।
710
गौरव झा ने किए शानदार एक्शन सीन
फिल्म को वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश की गई है। कई सीन में गौरव झा ने शानदार एक्शन सीन फिल्माए हैं।
810
शानदार लोकेशन पर फिल्माए गए सीन
फिल्म के निर्माता हैं शैव्या गोयल और शिवम गोयल हैं । इसमें शानदार लोकेशन पर सीन फिल्माए गए हैौं।
910
हर सीन में छोड़ा असर
फिल्म में काजल राघवानी के जबरदस्त सीन फिल्माए गए हैं। वे हर सीन में असर छोड़ने में कामयाब रही हैं।
1010
काजल राघवानी ने निभाया डायना गैंगस्टर का रोल
काजल राघवानी ने फिल्म में डायना गैंगस्टर का रोल निभाया है। नाम बदनाम की कहानी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है।