रूह कंपा देंगी ये भोजपुरी हॉरर फिल्में, Youtube पर अभी देखें

Published : Sep 19, 2024, 02:42 PM IST
bhojpuri horror movies

सार

भोजपुरी सिनेमा में हॉरर फिल्मों का चलन बढ़ता जा रहा है, जिनकी कहानियाँ लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। यहाँ कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताया गया है जो आपको दहशत से भर देंगी।

वायरल न्यूज, dayan baeri kangana bhojpuri horror movies spread fear scary scenes haunting films । भोजपुरी इंडस्ट्री तेजी से अपने पैर पसार रही है। इसकी सक्सेस की सबसे बड़ी वजह फिल्मों की स्टोरी का वास्तविकता के करीब होना है। जैसा है कि हम सभी ने अपने बचपन में पीपल के पेड़ की कहानी, सुनसान रास्ते पर काले साये जैसी कई स्टोरी सुन रखी हैं, यदि ऐसे किसी रियल प्लाट पर फिल्में बनती हैं तो लोग इससे कनेक्ट हो जाते हैं। भोजपुरी में अक्सर रियल स्टोरी के इर्गगिर्द ही तानाबाना बुना जाता है। ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

'बैरी कंगना'

भोजपुरी इंडस्ट्री में साल 1992 में रिलीज हुई 'बैरी कंगना' मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी। कथित तौर पर इसकी स्टोरी इतनी भयानक थी कि लोग रात का शो देखने नहीं जाते थे । ये फिल्म अब यूट्यूब पर भी उतनी ही हिट है, जितनी कभी थिएटर में हुई थी। इसमें कुणाल और मीरा माधुरी ने लीड किरदार निभाए थे। इसका सीक्वल में रवि किशन और काजल राघवानी लीड एक्टर थे। ये मूवी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

 

'डायन'

भोजपुरी भाषा में हॉरर संवाद सुनकर कुछ समय के लिए आपको हंसी आ जाए, लेकिन अगले ही पल पर्दे पर खौफनाक सीन आपकी हालत पतली कर सकते हैं। डायन मूवी में तनुश्री और दीपक दिलदार ने लीड किरदार निभाया था। ये मूवी भी सुपरहिट हुई थी।

सत्यम शिवम सुंदरम (Satyam Shivam Sundaram)

भोजपुरी मूवी सत्यम शिवम सुंदरम में एक घर में अजीबोगरीब हरकतें होना शुरु हो जाती है। फिल्म के सीक्वेंस काफी डरावने हैं।

'बलमा बिहार वाला 2'

अरविंद अकेला कल्लू और पाखी हेगड़े की 'बलमा बिहार वाला 2' देखकर रूह कांप जाती है। साल 2016 में रिलीज हुई ये मूवी यूट्यूब पर उपलब्ध है।

 

'बाप रे बाप'

साल 2017 में रिलीज हुईगौरव झा, आंचल सोनी स्टारर 'बाप रे बाप' को भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप हॉरर मूवी में शामिल किया जाता है। हालांकि इसमें कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है।



 

'तू तू मैं मैं'

स्त्री 2 की तर्ज पर भोजपुरी मूवी 'तू तू मैं मैं' भी हॉरर कॉमेडी फिल्म है । इसकी स्टोरी में भूत के साथ लव ट्राएंगल देखने को मिलता है, जो इसमें हास्यपुट क्रिएट करता है।

ये भी पढ़ें- 
Akshara Singh ने बाथरूम से शेयर की तस्वीरें,फैंस को याद आए Pawan Singh

 

 

 

PREV

Recommended Stories

Pawan Singh ने मुस्लिम प्रेमिका से करवाया ऐसा काम, फैंस बोले- ये पावर स्टार का दम
Monalisa ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी दिए ज़बरदस्त पोज, देखें PICS