कोलकाता रेप केस: अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा, 'कब तक चुप रहेंगे' गाना रिलीज

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने कोलकाता में ट्रेनी नर्स के साथ हुए रेप और मर्डर के विरोध में 'कब तक चुप रहेंगे' गाना रिलीज किया है। गाने में अक्षरा ने देश में बढ़ते रेप के मामलों पर सवाल उठाए हैं और महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कोलकाता में ट्रेनी नर्स के रेप और मर्डर के विरोध में पूरा देश एक ही सुर में न्याय की मांग कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इस मामले में पीछे हैं। बॉलीवुड और साउथ इंडियन स्टार्स जहां सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ की इस लड़ाई में दिवंगत पीड़िता के साथ खड़े हैं तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने इसके लिए अपने गाने को माध्यम बनाया है। अक्षरा ने कोलकाता रेप और मर्डर केस में इंसाफ की मांग करते हुए एक गाना रिलीज किया है, जो ना केवल कोलकाता, बल्कि पूरे देश में अलग-अलग जगह हो रही दरिंदगी की मुखालफत करता है।

कोलकाता रेप केस पर अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा

Latest Videos

अक्षरा सिंह ने जो गाना रिलीज किया है, उसके बोल हैं, 'कब तक चुप रहेंगे'। गाने के बैकड्रॉप में देश में अलग-अलग रेप केस को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई है। वहीं बीच-बीच में खुद अक्षरा के फुटेज डाले गए हैं, जो स्टूडियो में यह गाना रिकॉर्ड करते समय के हैं। वीडियो फुटेज में अक्षरा के चेहरे पर गुसे के भाव साथ देखे जा सकते हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह गुस्से में सवाल उठा रही हैं कि, 'कब तक चुप रहेंगे बोलो कब तक चुप रहेंगे।' गाने में अक्षरा ने निर्भया से लेकर मासूम बच्चियों तक के रेप का जिक्र किया है और यह दावा किया है कि देश में हर 16 मिनट में एक रेप होता है। अक्षरा सिंह ने अपने गाने को लेकर एक बयान में कहा कि यह गाना महिलाओं को इंसाफ दिलाने और समाज को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

कहां देख सकते हैं अक्षरा सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'कब तक चुप रहेंगे'?

अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'कब तक चुप रहेंगे' को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, उनके नाम से ही है। इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत घुंघरू जी ने तैयार किया है। गाने की म्यूजिक प्रोग्रामिंग छोटू रावत की है।

और पढ़ें…

पेटीकोट उठाओ और...', वह सीन, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ही छोड़ दी थी

फिल्म इतिहास का सबसे लंबा रेप सीन, जिसने भी देखा उसका खून खौल उठा!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया