एंटरटेनमेंट डेस्क. कोलकाता में ट्रेनी नर्स के रेप और मर्डर के विरोध में पूरा देश एक ही सुर में न्याय की मांग कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इस मामले में पीछे हैं। बॉलीवुड और साउथ इंडियन स्टार्स जहां सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ की इस लड़ाई में दिवंगत पीड़िता के साथ खड़े हैं तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने इसके लिए अपने गाने को माध्यम बनाया है। अक्षरा ने कोलकाता रेप और मर्डर केस में इंसाफ की मांग करते हुए एक गाना रिलीज किया है, जो ना केवल कोलकाता, बल्कि पूरे देश में अलग-अलग जगह हो रही दरिंदगी की मुखालफत करता है।
कोलकाता रेप केस पर अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा
अक्षरा सिंह ने जो गाना रिलीज किया है, उसके बोल हैं, 'कब तक चुप रहेंगे'। गाने के बैकड्रॉप में देश में अलग-अलग रेप केस को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई है। वहीं बीच-बीच में खुद अक्षरा के फुटेज डाले गए हैं, जो स्टूडियो में यह गाना रिकॉर्ड करते समय के हैं। वीडियो फुटेज में अक्षरा के चेहरे पर गुसे के भाव साथ देखे जा सकते हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह गुस्से में सवाल उठा रही हैं कि, 'कब तक चुप रहेंगे बोलो कब तक चुप रहेंगे।' गाने में अक्षरा ने निर्भया से लेकर मासूम बच्चियों तक के रेप का जिक्र किया है और यह दावा किया है कि देश में हर 16 मिनट में एक रेप होता है। अक्षरा सिंह ने अपने गाने को लेकर एक बयान में कहा कि यह गाना महिलाओं को इंसाफ दिलाने और समाज को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
कहां देख सकते हैं अक्षरा सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'कब तक चुप रहेंगे'?
अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'कब तक चुप रहेंगे' को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, उनके नाम से ही है। इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत घुंघरू जी ने तैयार किया है। गाने की म्यूजिक प्रोग्रामिंग छोटू रावत की है।
और पढ़ें…
पेटीकोट उठाओ और...', वह सीन, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ही छोड़ दी थी
फिल्म इतिहास का सबसे लंबा रेप सीन, जिसने भी देखा उसका खून खौल उठा!