कौन है यह 'स्टार किड', जो भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन में हो गया था रिजेक्ट?

सनी कौशल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक बार भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वे हर दिन कई ऑडिशन देते थे, चाहे कोई भी रोल हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के प्रमोशन में व्यस्त सनी कौशल की मानें तो एक वक्त था, जब उन्होंने भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और वे मौके पर ही रिजेक्ट भी हो गए थे। सनी कौशल फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में को-स्टार तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ टीवी कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' पर पहुंचे थे। इसी दौरान सनी ने अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे वे ऑडिशन देने कहीं भी घुस जाते थे। हर दिन वे कई ऑडिशन दिया करते थे।

भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंच गए थे सनी कौशल

Latest Videos

सनी कौशल ने टीवी शो पर बताया कि उनका एक फ्रेंड सर्किल था, जहां वे एक-दूसरे से ऑडिशन की जानकारी शेयर करते रहते थे। बकौल सनी, "हम कहीं भी घुस जाते थे। जहां देखा ऑडिशन ओपन, मेल 22-25, घुस गए। एक बार हम सुबह से निकले हुए थे। हमने कहा यार आज एक तो ऑडिशन देकर जाएगे। फिर देखा किसी भोजपुरी फिल्म का ऑडिशन चल रहा है। हमने दरवाजा खोला, पूछा-फिट-नॉट-फिट। उन्होंने बोला- तींनों फिट हो, आ जाओ। हमने ऑडिशन दिया है, वहीं पर रिजेक्ट हुए और निकल गए।"

जाकिर खान का शो है 'आपका अपना जाकिर'

'आपका अपना जाकिर' को कॉमेडियन जाकिर खान होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की कास्ट में से विक्रांत मैसी से उनकी अनोखी कास्टिंग के बारे में पूछा। विक्रांत ने बताया कि उन्हें अपना पहला रोल तब मिला था, जब वे एक रेस्टोरेट में वॉशरूम जाने वालों की लाइन में लगे हुए थे। बता दें कि 'फिर आई हसीन दिलरुबा' डायरेक्टर जयप्रद देसाई की फिल्म है, जो 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

 

 

कौन हैं सनी कौशल

बात सनी कौशल की करें तो वे दिग्गज एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे और एक्टर विक्की कौशल के भाई हैं। सनी ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के अलावा 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स', 'गोल्ड', 'भंगड़ा पा ले', 'शिद्दत', 'हुडदंग', 'मिली' और 'चोर निकल के भागा' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' है, जिसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

और पढ़ें…

शादी करने को तैयार 38 साल की कंगना रनौत, बोलीं- ज्यादा उम्र में...

Stree 2 से पहले BO हिला चुके Top 10 बॉलीवुड सीक्वल, कमाई कर देगी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts