गोल्डी यादव के लोकगीत में चांदनी कुशवाहा ने दिखाईं कमाल की अदाएं, वायरल हुआ वीडियो

इस गाने की सिचुएशन को बड़ा कमाल का बनाया गया है। इसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। स्टेज आर्टिस्ट के रोल में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर कर चांदनी महफ़िल लूट रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बेहतरीन गानों की मेकिंग से जहां भोजपुरी संगीत जगत में क्रांति लेकर आई है। कहीं भोजपुरी के हर विधा के गाने से ऑडियंस का शुद्ध मनोरंजन करती है और सबकी मॉर्निंग गुड हो जाती है। इसी कड़ी में सिंगर गोल्डी यादव की आवाज में गाया हुआ एकदम नया लोकगीत 'दिल केकरा के दीही' रिलीज किया गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि चांदनी कुशवाहा स्टेज पर परफॉर्मेंस करते समय नाना प्रकार दीवानों का सामना करते सबका मनोरंजन कर रही है और दिलफेंक आशिकों को कैसे संभालती हैं, यह सब कमर तोड़ डांस करते हुए बता रही हैं। वह क्षणिक मजनुओं के कारनामे का बखान कर रही हैं और अपने मोहक अदाकारी से मन मोह रही है।

बिग स्टेज पर शूट किया गया लोकगीत 'दिल केकरा के दीही'

Latest Videos

बिग स्टेज पर शूट किया गया यह लोकगीत 'दिल केकरा के दीही' के वीडियो में चांदनी कुशवाहा को स्टेज डांसर के रूप में दर्शाया गया है। स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए कैसे कैसे दिल फेक आशिक सामने आते हैं और तरह तरह की डिमांड करते हैं। यही सब सिचुएशन को चांदनी कुशवाहा बयां करते हुए कहती हैं कि... 'स्टेजवा पर आके जुलुम करताये, देखता दादा हो सब मरदा, कहेला करेजा करेजा में समा जा, केकर केकर नेवता लीही, एको दिल भला केकरा के दीही...'

निर्माता रत्नाकर कुमार का गाना 'दिल केकरा के दीही'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'दिल केकरा के दीही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मस्त मिजाज में गाया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके वीडियो में चांदनी कुशवाहा गरदा उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को गीतकार विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकी वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, आकाश हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

और पढ़ें…

आज 112 CR का है अमिताभ बच्चन का 'जलसा', कभी उन्हें बस इतने में पड़ा था

सुपरस्टार्स में सबसे सस्ता घर सलमान खान का, जानिए किसकी कितनी है कीमत?

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025