लगन के सीजन में अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को नहीं कर सकते नज़रअंदाज़, हो रहा वायरल

Published : Mar 31, 2024, 08:01 PM IST
Marab Marda Ke Goli Arvind Akela Kallu Song

सार

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। अब उनका नया गाना 'मारब मर्दा के गोली' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। यह गाना कल्लू के फैन्स के बीच खूब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अद्भुत प्रतिभा के धनी भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का लगन स्पेशल गाना 'मारब मर्दा के गोली' रिलीज के साथी वायरल होना शुरू हो गया है। यह गाना अन्नपूर्णा फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है। इस गाने में कल्लू एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो एक शादी में पहुंच जाते हैं और वरमाला के समय स्टेज पर जाकर लड़की से पूछते हैं कि वह दूल्हे से शादी करेंगी या अपने लवर के साथ रहेंगी।

कल्लू ने की लगन के सीजन में गाने को एन्जॉय करने की गुजारिश

गाना "मारब मर्दा के गोली" को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना इन दिनों वायरल हो रहे ट्रेंड के अनुसार है। उन्होंने कहा कि " आजकल की युवा अपनी मर्जी से अपने जीवन का फैसला लेते हैं, जिसको हमने इस गाने में संगीत के माध्यम से दिखाया है तो सबसे बड़ी बात यह है कि यह गाना लगन स्पेशल है। इसलिए लोगों को खूब पसंद भी आएगा और इस पर वह खूब धमाल भी मचाएंगे। " कल्लू ने कहा कि "गाना बेजोड़ है। संगीत मदमस्त है और यह लोगों को बेहद पसंद भी आने वाली है तो मैं अपने फन से आग्रह करूंगा कि इस गाने को खूब वायरल करें और लगन के सीजन में इस गाने पर आनंद उठाएं।"

अरविंद अकेला कल्लू के गाने '"मारब मर्दा के गोली' की स्टारकास्ट और क्रू मेम्बर्स

आपको बता दें कि अन्नपूर्णा फिल्म के बैनर तले बने गाना "मारब मर्दा के गोली" को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गया है जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल के साथ सिमरन, अभिषेक और साहिल झा नजर आए हैं। इस गाने के गीतकार अखिलेश कश्यप हैं संगीतकार आर्या शर्मा हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कंपोजर आदर्श शर्मा है और वीडियो डायरेक्ट गोल्डी जायसवाल हैं।

और पढ़ें…

20 साल में ये 8 एक्टर बने डायरेक्टर, 4 की पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप

कब तक आएगी सलमान खान की 'दबंग 4'? सुपरस्टार ने बताई देरी की असली वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert