निरहुआ ने कहा कि जहां तक बात रही फिल्म 'संकल्प' की तो, इसकी शूटिंग चुनाव के पहले लगभग हो चुकी थी। कुछेक शेड्यूल की शूटिंग बाकी थी, जिसे हमने चुनाव बाद करने का तय किया था। आज वो भी पूरी हो गयी। यकीन मानिये फिल्म लाजवाब बनी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।"