क्या वाकई रवि किशन हैं इस लड़की के पिता? बोली- अगर नहीं हैं तो DNA टेस्ट से साबित करें

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन को अपना पिता बताने वाली शिनोवा ने अब उन्हें DNA टेस्ट कराने के लिए कहा है। शिनोवा ने एक बातचीत में यह दावा तक किया है कि उनका और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बड़े विवाद में घिर गए हैं। सोमवार को अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया कि रवि किशन उसकी 25 साल की बेटी शिनोवा के पिता हैं। इसके बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने महिला और उसकी बेटी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और उनके दावों को निराधार बताया था। अब अपर्णा ठाकुर की बेटी शिनोवा ने रवि किशन पर निशाना साधा है और उन्हें चुनौती दी है कि अगर वे उसके पिता नहीं हैं तो DNA टेस्ट कराकर साबित करें। शिनोवा ने एक बातचीत के दौरान दावा किया है कि उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।

शिनोवा ने दी रवि किशन को DNA टेस्ट की चुनौती

Latest Videos

आज तक से बातचीत में शिनोवा ने कहा कि अगर यह नहीं है कि रवि किशन उनके पिता हैं तो वे सामने आकर इसे झुठला क्यों नहीं रहे हैं। उसने रवि किशन से DNA टेस्ट की मांग की और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। शिनोवा ने यह दावा भी किया कि उनके पूरे परिवार, एक वकील और एक पत्रकार तक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। उनके मुताबिक़, उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं कि वे पैसे ऐंठने की फिराक में हैं। शिनोवा ने रवि किशन को अपना पिता बताया और कहा कि यह उनका हक़ है कि वे उनसे उन्हें अपनाने के लिए कहें। उन्होंने कहा, "मैं यह सब अचानक नहीं कह रही हूं। इस दरमियान कई चीजें हो चुकी हैं। लेकिन मैं उन सब चीजों के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती।"

शिनोवा ने क्यों बंद किया था अपना फोन?

शिनोवा ने हाल ही में अपना फोन बंद कर लिया था। अब उन्होंने इसकी वजह बताई है। उनके मुताबिक़, उनके पास कई फोन कॉल्स आ रहे थे। उनके साथ-साथ उनकी पूरी फैमिली को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे एक साथ कई चीजों का सामना कर रही हैं।

सोमवार 17 अप्रैल को उठा पूरा मामला

यह पूरा मामला सोमवार 17 अप्रैल को तब सामने आया, जब अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिनोवा का एक वीडियो आया, जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया और उनसे गुजारिश की कि वे वक्त निकालकर उनसे मुलाक़ात करें। 

 

 

शिनोवा ने तो यह दावा तक किया कि वे अपने दावे के पक्ष में सबूत भी दे सकती हैं। इसके बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचीं। उन्होंने अपर्णा ठाकुर, उनकी बेटी शिनोवा, पति राजेश सोनी, बेटे सौनक सोनी, समाजवादी पार्टी के नेता विवेक पांडे और यूट्यूब चलाने वाले खुर्शीद नाम के एक पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज कराई। सभी के खिलाफ IPC के सेक्शन 120B, 195, 136, 388, 504 और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

प्रीति शुक्ला ने अपनी FIR में क्या दावा

प्रीति शुक्ला ने अपनी FIR में दावा किया है कि मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ़ अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी दी है। उसने धमकाया है कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह उनके पति रवि किशन को उसका रेप करने के झूठे मुक़दमे में फंसवा देगी। प्रीति शुक्ला ने अपर्णा पर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप भी लगाया है। उनके मुताबिक़, उन्होंने उसके खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके उसने मुंबई से लखनऊ पहुंचकर उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

और पढ़ें…

मंदिर के बाहर जन्मी, बनी सबसे कमाऊ हीरोइन, एक थप्पड़ ने सब बर्बाद किया

पुष्पा 2 का रिलीज से पहले कमाल, साल की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म को पछाड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit